नागौर. कृषि कानूनों के खिलाफ नागौर के पशु प्रदर्शनी स्थल पर किसान नेता राकेश टिकैत की मौजूदगी में किसान महापंचायत आयोजित होगी. किसान नेता राकेश टिकैत नागौर पहुंच गए हैं. इस आयोजन के लिए नागौर पुलिस का जाप्ता तैनात किया गया है.
राकेश टिकैत नागौर में करेंगे किसान महापंचायत पढ़ेंःकिसानों को बांटने का काम कर रही केंद्र सरकार : टिकैत
संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले नागौर में किसान महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत संबोधित करेंगे. उनके साथ किसान नेता कॉमरेड अमराराम और भीम आर्मी के संस्थापक चन्द्र शेखर आजाद भी होंगे. इसको लेकर नागौर की पशु प्रदर्शनी स्थल में पंडाल तैयार किया गया है. जिला मुख्यालय के पशु प्रदर्शनी स्थल पर संयुक्त किसान मोर्चा ने दावा किया कि किसान महापंचायत पूरी तरह गैर राजनीतिक आयोजन होगा.
सुजानगढ़. जाट महासभा के प्रदेशाध्यक्ष राजाराम मील के साथ राकेश टिकैत सुजानगढ पहुंचे. किसान नेता टिकैत और जाट महासभा के प्रदेशाध्यक्ष राजाराम मिल नागौर जाते समय भोजलाई चौराहे पर सरपंच विश्वजीत कस्वां के आवास पर कुछ देर रुके. जहां पर विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने उनकी अगवानी की. इस दौरान टिकैत ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि किसानों के मामले में सरकार पिछले कई दिनों से चुप है.
पढ़ेंःपोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में अभ्यास के दौरान हादसा, बैरल फटने से BSF जवान शहीद, 2 गंभीर घायल
टिकैत ने आगे कहा कि केंद्र सरकार अब धरना-प्रदर्शन कर रहे किसानों के मामले में नया फॉर्मूला लाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार किसानों को छोटे-बड़े किसानों के रूप में बांट रही है. उन्होंने कहा कि यह आंदोलन छोटे किसानों का है और छोटे किसानों को एमएसपी का फायदा नहीं मिल रहा है. साथ ही उन्होंने सुजानगढ़ में 77 दिनों से किसानों के चल रहे धरने पर किसानों का आभार जताया और कहा कि देश का किसान एक है. प्रदर्शन दिल्ली की तरफ बढ़ेगा.