नागौर. जिले के ग्रामीण इलाकों में चारागाह और गोचर की जमीन पर अतिक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. स्थानीय स्तर पर इस समस्या का समाधान नहीं होने पर ग्रामीण जिला मुख्यालय पर कलेक्टर को शिकायत देकर अतिक्रमण हटाने की लगातार मांग कर रहे हैं.
इस कड़ी में सोमवार को नावां तहसील के नोलासिया गांव के ग्रामीण नागौर पहुंचे और गांव में गोचर की जमीन पर दबंगों के अतिक्रमण की शिकायत कलेक्टर से की. इस दौरान उन्होंने कब्जा हटाने की मांग रखी.
नोलासिया गांव के ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव की गोचर और सिवायचक की जमीन पर प्रभावशाली लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है. इससे पशुपालकों को उनके पशु चराने में परेशानी हो रही है. ग्रामीणों ने बताया कि गांव के कई किसान ऐसे हैं. जिनके जमीन काफी कम है. ऐसे किसान पशुपालन पर निर्भर हैं, लेकिन गोचर की जमीन पर कब्जा होने के कारण उन्हें अपने पशुओं को चराने ले जाने में दिक्कत हो रही है.