जयपुर. नागौर के पांचौड़ी थाना क्षेत्र में पिछले दिनों दलित युवकों के साथ अमानवीय घटना से प्रदेश की राजनीति में उबाल आ गया है. घटना के विरोध में जहां रालोपा के विधायकों ने विधान सभा के बाहर धरना दिया. तो वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इस घटना की कड़ी निंदा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए सरकार से कहा है. इस मामले की जांच और पीड़ित परिवार से मुलाकात के लिये कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल भी आज नागौर पहुंचा है. तो वहीं अब बसपा भी इस मामले में सामने आई है.
मामले को लेकर बहुजन समाज पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने बसपा प्रदेश अध्यक्ष सुमरत सिंह के नेतृत्व में राज्य के पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र यादव से मुलाकात की. उन्होंने पीड़ित परिवार को एक करोड़ मुआवजा की मांग की. साथ ही अलावा संगीन धाराओं को जोड़कर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामले की सुनवाई कराने की मांग की. इसके अलावा पीड़ित परिवार सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की.