राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नागौर कोतवाली थाने में तैनात कांस्टेबल ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट भी छोड़ा

नागौर के कोतवाली थाने में तैनात कांस्टेबल ने अपने घर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया. और मामले की जांच में जुट गई है.

जेएलएन हॉस्पिटल नागौर

By

Published : May 12, 2019, 11:57 PM IST

नागौर. शहर के कोतवाली थाने में तैनात सिपाही द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. कोतवाली थाने में तैनात सिपाही राजूराम सांगवा ने अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. सिपाही ने आत्महत्या को लेकर एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

नागौर कोतवाली थाने में तैनात कांस्टेबल ने की खुदकुशी

दरअसल, जायल उपखंड क्षेत्र के साडोकन गांव निवासी राजू राम सांगवा अपनी ड्यूटी खत्म करके अपने घर गया था. इस दौरान उसने फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतक ने आत्महत्या को लेकर एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है. जिसमें उसने बेटी का ध्यान रखने के साथ ही उसे अनुकंपा नियुक्ति देने के लिए भी लिखा है. सूचना के बाद रोल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए नागौर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.

कांस्टेबल के आत्महत्या की सूचना पर मौके पर पहुंचे रोल थानाधिकारी और जायल वृताधिकारी ने घर का मुआयना करने के बाद जांच शुरू कर दी है. मृतक ने सुसाइड नोट में कुछ कर्ज लेने की बात भी लिखी है. जिसके बाद सिपाही के आत्महत्या करने के कारणों की जांच की जा रही है. वहीं जानकारी में सामने आया है कि कांस्टेबल के पिता ने भी 4 साल पहले आत्महत्या की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details