राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नर्सिंग छात्रा की मौत के मामले की जांच करने नागौर पहुंची सीआईडी सीबी की टीम

जयपुर से सीआईडी सीबी की टीम नर्सिंग छात्रा की मौत के मामले में जांच करने नागौर पहुंची है. एएसपी के नेतृत्व में तीन अधिकारियों की टीम ने अब तक पुलिस अधिकारियों से चर्चा कर इस मामले से जुड़ी फाइल देखी है. जिस हॉस्टल के कमरे में छात्रा फंदे से लटकी मिली थी वह अभी सील है. छात्रा के परिजनों की मौजूदगी में वहां टीम मौका मुआयना करेगी.

नर्सिंग छात्रा की मौत प्रकरण में सीआईडी सीबी टीम पहुंची नागौर

By

Published : Aug 7, 2019, 3:04 PM IST

नागौर. निजी कॉलेज में हॉस्टल के कमरे में फंदे से लटककर छात्रा की मौत के मामले में जांच सीआईडी सीबी को सौंपी गई है. एएसपी सुरेंद्र सिंह कविया के नेतृत्व में तीन अधिकारियों की टीम नागौर पहुंची है. फिलहाल इस टीम ने पुलिस अधिकारियों से चर्चा कर मामले से जुड़े दस्तावेज और अन्य सबूत खंगालने शुरु कर दिए हैं. बता दें कि हॉस्टल के जिस कमरे में यह घटना हुई वह अब तक सील है.

नर्सिंग छात्रा की मौत प्रकरण में सीआईडी सीबी टीम पहुंची नागौर

पढ़ें- अजमेर : प्रथम ग्रेड स्कूल व्याख्याता भर्ती को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन

एएसपी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि परिजनों को नोटिस दिया गया है. उनके धारा 161 के तहत बयान दर्ज किए जाएंगे. परिजनों की मौजूदगी में ही टीम उस कमरे का भी मुआयना करेगी. जहां छात्रा का शव मिला था.

पढ़ें- बारां : कलयुगी मां बाप ने 70 हजार में बेची अपनी नाबालिग बेटी

आपको बता दें कि बीते शुक्रवार की रात एक नर्सिंग छात्रा का शव हॉस्टल के एक कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला था. परिजनों और ग्रामीणों ने कॉलेज संचालक और एक अन्य पर हत्या का मामला दर्ज करवाया था और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर तीन दिन तक धरना-प्रदर्शन किया था. मामले की जांच सीआईडी सीबी से करवाने का आश्वासन मिलने पर उन्होंने धरना खत्म किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details