नागौर.कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को रोकने के लिए राज्य सरकार ने वीकेंड लॉकडाउन लगाया है. इसके तहत नागौर में शुक्रवार शाम 6 बजे से वीकेंड लॉकडाउन शुरू हो गया है. शहर में शनिवार को इसका असर कई दुकानों और वाहनों पर दिखाई दिया. हालांकि कुछ लोगों की लापरवाही अभी भी जारी है.
नागौर में सभी दुकाने रही बंद नागौर की सड़कों पर शनिवार सुबह 8 बजे तक रोज की तरह भीड़ नहीं दिखी. पब्लिक ट्रांसपोर्ट यानी रोडवेज बसें, टेम्पो और निजी बसें चल रही हैं, लेकिन इनमें बहुत कम यात्री सफर करते दिखे. जो थे, वे भी दूर-दूर बैठे नजर आए. शहर के मुख्य चौराहों पर इक्का-दुक्का वाहन और पैदल लोग घूमते नजर आए. शहर के सदर बाजार, गांधी चौक, रेलवे स्टेशन में जहां वीकेंड लॉकडाउन के चलते सारी दुकानें बंद हैं. आम दिनों में सदर बाजार में वाहनों की लंबी कतार देखने को मिलती है. ऐसे में वीकेंड लॉकडाउन के चलते पूरे बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है.
पढ़ें-Rajasthan By-Election 2021: तीनों विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी, देखें सभी UPDATE LIVE
वीकेंड लॉकडाउन में सब्जी खरीदने के लिए छूट दी गई है, जिसके चलते शहर की मंडी में आज भी थोड़ी भीड़ नजर आई. लोग सब्जियां खरीदने के लिए यहां आ रहे हैं. हालांकि, इक्का-दुक्का को छोड़कर सभी के चेहरे पर मास्क लगा था. बढ़ते कोरोना संक्रमण और वीकेंड लॉकडाउन के बावजूद अभी भी लोग अपनी लापरवाही से बाज नहीं आ रहे हैं.
बता दें कि नागौर में कोरोना अब तूफानी रफ्तार से बढ़ रहा है. हर दिन की रिपोर्ट के साथ कोरोना पॉजिटिव मरीजों के नए आंकड़ों में बढ़ोतरी होती जा रही है. शुक्रवार शाम में आई रिपोर्ट में जिले में 78 नए मरीज मिले. चिंता की बात यह है कि आज भी कोरोना के चलते जिले में 1 मौतें हुई हैं. जिले में अब तक हुए कुल संक्रमितों का आंकड़ा भी 11262 तक पहुंच चुका है. अब तक कोरोना के चलते 106 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, तो वहीं 10647 लोगों को ठीक होने पर डिस्चार्ज भी किया जा चुका है.
कोरोना की दूसरी लहर ज्यादा तूफानी है. रविवार को 1000 सैम्पलों की जांच में कुल 57 केस सामने आए थे. सोमवार को 1734 सैम्पलों की जांच में कुल 65 नए केस सामने आए थे. मंगलवार को 814 सैम्पलों की जांच में 58 नए केस सामने आए थे. बुधवार को 897 सैंपलों की जांच में 60 नए केस सामने आए थे. गुरुवार को 1630 सैंपलों की जांच में 85 नए केस सामने आए और अब आज शुक्रवार को 1505 सैंपलों की जांच में 78 नए केस सामने आए हैं.
पढ़ें-Rajasthan By-Election : मतदान जारी, निर्वाचन विभाग और नेताओं ने की कोरोना गाइडलाइन की पालना करने की अपील
वीकेंड की पालना नहीं करने पर दो दुकाने सीज
सरकार के निर्देशों पर शनिवार-रविवार दो दिवसीय वीकेंड की पालना के तहत नागौर जिले के रिया बड़ी उपखंड अधिकारी ने पादु कला थांवला क्षेत्र का दौरा किया. वीकेंड लॉक डाउन की पालना नहीं करने पर दो दुकानें सीज किया गया है.