नागौर.मेड़ता रोड थाना इलाके के इगासनी गांव में चक्रवार्ती तूफान तौकते के चलते तेज बारिश से एक मकान ढह गया. मकान ढहने से एक 8 साल के बच्चे हरेंद्र उर्फ पिंटू नायक की मौत हो गई. जबकि उसकी गर्भवती मां जिमनाई नायक व दो बहनें ज्योति और रवीना गंभीर रूप से घायल हो गईं.
बता दें, सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर उपचार जारी है. सभी घायलों को रेण अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मेड़ता सिटी रेफर किया गया है. घटना की सूचना मिलने पर रेण चौकी प्रभारी रामप्रकाश और मेड़ता रोड थानाधिकारी छित्तर सिंह शेखावत मौके पर पहुंचे और बच्चे के शव को रेण अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
यह भी पढ़ें:तौकते का असर: रातभर तूफानी हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश, डूंगरपुर में बिजली गुल