राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोविड-19 के दौर के बाद कोटा की कला दीर्घा में शुरू हुई एग्जीबिशन, 'विजुअल पोएट्री' से हुई शुरुआत

कोटा हेरिटेज सोसायटी और नवजीवन ट्रस्ट की ओर से पांच दिवसीय विजुअल पोएट्री एग्जीबिशन शुक्रवार से शुरू हुई. इसका उद्घाटन सांगोद के विधायक भरत सिंह ने किया. इसमें सूरत के निवासी व नेचर व वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर सौरभ देसाई के चुनिंदा 60 चित्र ही प्रदर्शित किए जा रहे हैं. यह फोटो उन्होंने ज्यादातर कच्छ गुजरात, लद्दाख व स्पीति वैली के साथ-साथ देश भर के कई वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में खींचे हैं.

Kota News, कला दीर्घा में एग्जीबिशन
कोटा की कला दीर्घा में विजुअल पोएट्री एग्जीबिशन शुरू

By

Published : Feb 6, 2021, 7:16 AM IST

कोटा.कोविड-19 महामारी के दौर से गुजरने के बाद एक बार फिर कला दीर्धा में प्रदर्शनी की रंगत शुरू हुई है. कोटा हेरिटेज सोसायटी और नवजीवन ट्रस्ट की ओर से पांच दिवसीय विजुअल पोएट्री एग्जीबिशन शुक्रवार से शुरू हुई. इसका उद्घाटन सांगोद के विधायक भरत सिंह ने किया. इसमें सूरत के निवासी व नेचर व वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर सौरभ देसाई के चुनिंदा 60 चित्र ही प्रदर्शित किए जा रहे हैं. यह फोटो उन्होंने ज्यादातर कच्छ गुजरात, लद्दाख व स्पीति वैली के साथ-साथ देश भर के कई वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में खींचे हैं.

पढ़ें:राम मंदिर निर्माण के लिए धन समर्पण कार्यक्रम, निकाली गई कलश यात्रा और झांकी

भरत सिंह ने कहा कि वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर का कार्य केवल जानवरों की तस्वीर लेना ही नहीं है. तस्वीर इस एंगल से लिया जाए कि वो अपने आप में कोई पोएट्री लगे. उन्होंने कहा कि वैसे तो नेचर अपने आप में ही पोएट्री है. एनिमल की जो तस्वीरें ली गई है या प्रकृति से संबंधित जो भी तस्वीर हैं, उसे वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर कुछ अलग ही नजरिए से प्रदर्शित करना चाहते हैं. इसलिए उन्हें देखने पर आनंद आता है.

कोटा की कला दीर्घा में विजुअल पोएट्री एग्जीबिशन शुरू

फोटोग्राफर सौरभ देसाई ने मीडिया से कहा कि इन फोटो को खींचने के साथ मेरा उद्देश्य है कि जो लोग फॉरेस्ट में जाते हैं, वहां पर वाइल्डलाइफ या बड़े जंगली जानवरों के देखने के साथ-साथ छोटी-छोटी चीजें भी होती है. फॉरेस्ट का मतलब लॉयन व टाइगर ही नजर आए, वो नहीं है. कई तरह के फ्लावर, प्लांट, स्माल इंसेक्ट, बटरफ्लाई व बर्ड्स भी होते हैं. इन्हें भी देखने के उद्देश्य से लोगों को जाना चाहिए.

पढ़ें:विधायक आवास परियोजना की प्री बिड मीटिंग, भूमि समझौता समिति की बैठक में 55 प्रकरण निस्तारित

इस दौरान कोटा हेरिटेज सोसाइटी के सदस्य मदन मीणा ने बताया कि इस एग्जीबिशन के साथ ही सीनियर फोटोग्राफर व सिनेमैटोग्राफर नवरोज कांट्रेक्टर, वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर सौरभ देसाई व हिमांशु पांचाल अपने व्याख्यान देंगे. साथ ही कई विषयों पर भी कार्यशाला आयोजित की जाएगी. पोएट्री प्रदर्शनी 9 फरवरी तक चलेगी, जिसमें सुबह 10:30 से शाम 6 बजे तक आमजन इन फोटोग्राफ्स का लुत्फ उठा सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details