राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: सांसद ओम बिरला का नाम लेकर टोल कर्मियों से उलझे युवक, सोशल मीडिया पर Video Viral

कोटा के सिमलिया टोल पर कोटा निवासी युवक टोल चार्ज नहीं कटवाने की बात पर कुछ युवक अड़ गए. अपनी गाड़ी को सांसद ओम बिरला की कार बताकर टोल नहीं कटवाने की बात पर झगड़ा हो गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

By

Published : May 16, 2021, 10:42 PM IST

सांसद ओम बिरला का नाम लेकर भिड़े,  टोल कर्मियों से उलझे युवक, Clashed with the name of MP Om Birla,  Youth entangled with toll workers
टोल कर्मियों से उलझे युवक का वीडियो वायरल

कोटा.जिले के एनएच 27 पर सिमलिया टोल पर कोटा निवासी युवकों ने सांसद ओम बिरला की कार बताकर टोल नहीं कटवाने पर काफी बहस हुई साथ ही टोल के कर्मचारियो से युवक झगड़े को उतारू हो गए. इसका सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है.

टोल कर्मियों से उलझे युवक का वीडियो वायरल

पढ़ें:भरतपुर: हत्या के आरोपी पिता-पुत्र को हरियाणा में दबिश देकर किया गया गिरफ्तार

वायरल वीडियो में कोटा निवासी इंडियन सोशल क्लब अध्यक्ष गुड्डू मरचूनिया टोलकर्मियों से सांसद की गाड़ी होने का हवाला देकर टोल नहीं काटने की बात कही. इस पर टोल कर्मियों ने टोल कटवाने की बात कही तो दोनों के बीच गहमा गहमी हो गई. टोल कर्मियों को टोल बंद करवाने की धमकी भी वीडियो में देते हुए दिखाया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार इंडियन सोशल क्लब अध्यक्ष गुड्डू मरचूनिया कुछ साथियों के साथ कोटा से गाढ़ेपन जाते वक्त एनएच 27 पर सिमलिया टोल पर टोल चार्ज नहीं देने की बात पर झगड़ा करने लगेे. वहीं मर्चुनिया ने ओम बिरला से कहकर टोल बंद करने की बात कही. यही नहीं उन्होंने वीडियो में यह तक कहा कि बिरला की गाड़ी रोकने की हिम्मत कहां से हो गई. कर्मचारियों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details