राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Vasundhara Turns 69 : वसुंधरा राजे ने केशोरायपाटन में मनाया जन्मदिन, दिखाई ताकत...

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया आज अपना 69वां जन्मदिन (Vasundhara Turns 69) मना रही हैं. दिन की शुरूआत उन्होंने देव दर्शन सी की. वो केशोरायपाटन पहुंची. यहां उनसे मिलने वाले सांसदों, विधायकों और पार्षदों का तांता लगा रहा.

Vasundhara Turns 69
जन्मदिन मनाने केशोरायपाटन पहुंची पूर्व CM

By

Published : Mar 8, 2022, 1:01 PM IST

Updated : Mar 8, 2022, 8:17 PM IST

कोटा. सूबे की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपने जन्मदिवस के अवसर पर ((Vasundhara Raje Birthday on March 8) केशोरायपाटन में सबको सम्बोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि 2003 में रिकॉर्ड मत और 120 सीटें भाजपा को पहली बार प्रदेश में मिली थी. इससे ज्यादा प्रेम 2013 में मिला और रिकॉर्ड 163 सीटें हमें मिली थी. तीन का आंकड़ा भाजपा के लिए शुभ है. हमें 2023 में 'तीन और 13' से भी ज्यादा वोट मिलेंगे.

वसुंधरा ने आगे कहा कि मैं 36 कौम को साथ लेकर (Former CM Vasundhara In Kota) चलने में विश्वास करती हूं. पीएम मोदी सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की बात करते हैं. अगर आप लड़ोगे तो आपस में दीवार खड़ी हो जाएगी. प्रदेश की तरक्की नहीं हो सकती है. राजनीतिक जीवन में मुझे काफी संघर्ष देखने को मिला है. विकट समय में राजस्थान की जनता मेरे साथ खड़ी रही है.

वसुंधरा समर्थकों का दिखा हुजूम

पूर्व सीएम से मिलकर बधाई देने वालों का तांता (Best Wishes On Vasundhara Raje Birthday) भी लगा हुआ है. कई नेता पहले ही यहां पहुंच चुके थे और कईयों के आने का सिलसिला जारी है. अब तक बधाई देने के लिए एक दर्जन से ज्यादा सांसद और एमएलए पहुंचे हैं. करौली धौलपुर सांसद मनोज राजोरिया, अजमेर भागीरथ चौधरी, भरतपुर सांसद रंजीता कोली भी पहुंची हैं.

पढ़ें- Vasundhara Raje Birthday: नारी हैं पर बेचारी नहीं हैं, बोलीं- चुनौतियों से डरती तो यहां तक का सफर नहीं कर पाती..

ये विधायक पहुंचे: विधायकों में केशोरायपाटन एमएलए चंद्रकांता मेघवाल, लाडपुरा से कल्पना देवी, खानपुर से नरेंद्र नागर, डग से कालूलाल मेघवाल, मनोहरथाना से गोविंद रानीपुरिया, छबड़ा से प्रतापसिंह सिंघवी, बत्तीलाल मीणा, मंगलाराम कोली, धर्मेंद्र मोची, सांगानेर अशोक लाहोटी, अलवर शहर संजय शर्मा, संगरिया गुरदीप साहनी, आसींद रामलाल, फुलेरा निर्मल कुमावत, मारवाड़ जंक्शन निर्दलीय एमएलए खुशवीर सिंह, ओम प्रकाश हुड़ला, सुरेश टांक, सिरोही एमएलए समाराम शामिल हैं.

Last Updated : Mar 8, 2022, 8:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details