राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: स्मार्ट सिटी के विकास कार्यों को देखने पहुंचे यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल, कहा- निर्माण में देरी बर्दाश्त नहीं - Kota News

यूआईटी के अभियंताओं और स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट में काम कर रहे सभी ठेकेदारों को मंत्री धारीवाल आगाह करते रहे कि समय से ही कार्य पूरा होना चाहिए. वो उन्हें लगातार चेतावनी भी देते रहे कि किसी भी ठेकेदार ने समय सीमा का उल्लंघन किया तो यूआईटी उन्हें नोटिस देगी. निर्माण कार्य में समय सीमा का उल्लंघन कतई बर्दाश्त नहीं होगा.

Kota News,  विकास कार्य, UDH minister
कोटा में विकास कार्य देखने पहुंचे यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल

By

Published : Dec 21, 2020, 1:08 PM IST

कोटा.प्रदेश के स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल कोटा के दौरे पर हैं. सोमवार सुबह से ही स्मार्ट सिटी के साथ कोटा में चल रहा है. उन्होंने विकास कार्यों का दौरा करने के लिए शहर का भ्रमण कर रहे हैं. सबसे पहले कलेक्ट्रेट सर्किल पर नए सर्किल के निर्माण का निरीक्षण किया. इसके बाद कोर्ट के बाहर बनी हुई नई पार्किंग का भी मंत्री शांति धारीवाल ने जायजा लिया। बाद में वो विवेकानंद सर्किल पहुंचे, जहां पर पूरे सर्किल को बदलने का कार्य किया जा रहा है.

पढ़ें:गहलोत सरकार की उपलब्धियां गिनाने आए प्रभारी मंत्री के स्वागत समारोह में 10 लोगों की कटी जेब

इस दौरे के दौरान यूआईटी के अभियंताओं और स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट में काम कर रहे सभी ठेकेदारों को मंत्री धारीवाल आगाह करते रहे कि समय से ही कार्य पूरा होना चाहिए. वो लगातार उन्हें चेतावनी भी देते रहे कि किसी भी ठेकेदार ने समय सीमा का उल्लंघन किया तो यूआईटी उन्हें नोटिस देगी. निर्माण कार्य में समय सीमा का उल्लंघन कतई बर्दाश्त नहीं होगा. इस दौरान उनके साथ कोटा के स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट के आर्किटेक्ट अनूप भरतरिया भी उनके साथ थे, जिन्होंने मंत्री धारीवाल को अंडरपास, पार्किंग, फ्लाईओवर और कोटा सिटी पार्क में हो रहे निर्माण की बारीकी से एक-एक डिजाइन और उसकी उपयोगिता के बारे में जानकारी दी.

कोटा में विकास कार्य देखने पहुंचे यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल

पढ़ें:टोंक: देवली में सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और राजकार्य में बाधा डालने पर मामला दर्ज, आरोपी गिरफ्तार

इस दौरान उनके साथ जिला कलेक्टर उज्जवल राठौड़, यूआईटी सचिव राजेश जोशी, यूआईटी के कार्यवाहक मुख्य अभियंता ओपी वर्माव और स्मार्ट सिटी के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर राजेंद्र राठौड़ सहित कई अभियंता और अधिकारी मौजूद थे. बता दें कि कोटा में एक हजार करोड़ रुपये के विकास कार्य स्मार्ट सिटी के तहत करवाए जा रहे हैं.

एरोड्रम सर्किल पर बनेगा नया स्कल्प
यूआईटी एरोड्रम सर्किल पर अंडरपास का निर्माण करवा रही है, जिसकी लागत 50 करोड़ रुपये है. इसके साथ ही यहां पर एक स्कल्प का निर्माण भी करवाया जाएगा, जिससे चौराहे और खूबसूरत नजर आए. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के निर्देश पर आर्किटेक्ट अनूप भरतरिया ने इसकी डिजाइन तैयार की है. इस संबंध में मंत्री शांति धारीवाल ने कहा है कि ये शहर का सबसे खूबसूरत चौराहा होना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details