कोटा.प्रदेश के स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल कोटा के दौरे पर हैं. सोमवार सुबह से ही स्मार्ट सिटी के साथ कोटा में चल रहा है. उन्होंने विकास कार्यों का दौरा करने के लिए शहर का भ्रमण कर रहे हैं. सबसे पहले कलेक्ट्रेट सर्किल पर नए सर्किल के निर्माण का निरीक्षण किया. इसके बाद कोर्ट के बाहर बनी हुई नई पार्किंग का भी मंत्री शांति धारीवाल ने जायजा लिया। बाद में वो विवेकानंद सर्किल पहुंचे, जहां पर पूरे सर्किल को बदलने का कार्य किया जा रहा है.
पढ़ें:गहलोत सरकार की उपलब्धियां गिनाने आए प्रभारी मंत्री के स्वागत समारोह में 10 लोगों की कटी जेब
इस दौरे के दौरान यूआईटी के अभियंताओं और स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट में काम कर रहे सभी ठेकेदारों को मंत्री धारीवाल आगाह करते रहे कि समय से ही कार्य पूरा होना चाहिए. वो लगातार उन्हें चेतावनी भी देते रहे कि किसी भी ठेकेदार ने समय सीमा का उल्लंघन किया तो यूआईटी उन्हें नोटिस देगी. निर्माण कार्य में समय सीमा का उल्लंघन कतई बर्दाश्त नहीं होगा. इस दौरान उनके साथ कोटा के स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट के आर्किटेक्ट अनूप भरतरिया भी उनके साथ थे, जिन्होंने मंत्री धारीवाल को अंडरपास, पार्किंग, फ्लाईओवर और कोटा सिटी पार्क में हो रहे निर्माण की बारीकी से एक-एक डिजाइन और उसकी उपयोगिता के बारे में जानकारी दी.