कोटा. जिले के श्रीनाथपुरम स्थित नगर विकास न्यास ऑडिटोरियम में उद्यम समागम का आज संभागीय आयुक्त एलएन सोनी ने उदघाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि युवाओं को छोटे-छोटे उद्योग लगाने चाहिए. दो दिन के इस कार्यक्रम में युवाओं को उद्योगों को लगाने के साथ-साथ गुणवत्ता युक्त प्रोडक्ट बनाने और उनकी सही से मार्केटिंग करने के गुण सिखाएं जाएंगे.
समागम की मुख्य थीम फूड प्रोसेसिंग और जनरल इण्डस्ट्री निर्धारित की गई है.आयोजन के दौरान दो दिवसीय प्रदर्शनी के साथ-साथ विभिन्न सत्रों मे कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है.
पढ़ें:कांग्रेस के घोषणापत्र के अनुरूप होगा प्रदेश सरकार का बजट : सचिन पायलट
पहले दिन पहले सत्र में जिले के उद्यमियों के साथ कुल नुकसान नियंत्रण और प्रबन्धन पर नासा अहमदाबाद के एचएस पुरोहित द्वारा व्याख्यान एवं परिचर्चा की गई. दूसरे सत्र में गर्वनमेंट ई-मार्केटिंग पर कार्यशाला में विषय विशेषज्ञ सूरज शर्मा ने जानकारी दी गई.
स्टॉलों में झलका औद्योगिक विकास-
उद्यम समागम में 50 ऑक्टोनोम स्टॉल लगाई गई. इन स्टॉलों में उद्यमियों द्वारा उत्पादित उत्पादों के अतिरिक्त उद्योगों से जुडे प्रमुख सरकारी विभागों जिनमें कृषि विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, उद्यानिकी विभाग, भारतीय स्टेट बैंक, कोटा डेयरी, रोजगार कार्यालय, कृषि विपणन बोर्ड, नाबार्ड, केन्द्रीय सहकारी बैंक, बडौदा क्षैत्रीय ग्रामीण बैंक, रीको, राजस्थान वित्त निगम, कृषि विश्वविद्यालय आरएसएलडीसी, कृषि विज्ञान केन्द्र और ग्रामीण विज्ञान केन्द्र, दिगोद की स्टॉलें भी लगाई हैं.