कोटा. शहर के अनंतपुरा थाना क्षेत्र के झालावाड़ रोड़ पर नाकेबंदी के दौरान एक रानपुर की ओर से टाटा 407 गुजरने पर जिस पर कोविड19 में खाद्य पदार्थों की सप्लाई का एक परमिशन टैग लगा हुआ था. जिस पर पुलिस को शक हुआ और आटे के कट्टे नीचे उतरवाएं गए तो उसमें करीब आठ बड़े कार्टन रखे थे जिसे पुलिस ने खुलवाया तो उसमें सिगरेट के पैकेट रखे हुए थे. जिसके बाद पुलिस ने वाहन को जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
कोटा में अनंतपुरा थाना क्षेत्र में कोविड-19 के चलते लॉकडाउन में शहर के प्रवेश पर पुलिस के की ओर से नाकाबंदी की जा रही है. वही, वहां से गुजर रहे प्रत्येक वाहनों को चेक किया जा रहा है. ऐसे में झालावाड़ रोड़ स्तिथ रानपुर की ओर से एक टाटा 407 मिनी ट्रक आता नजर आया. जिस पर कोविड 19 आपदा खाद्य सामग्री सप्लाई का टैग लगा हुआ था.
इस पर पुलिस ने ट्रक को शक के आधार पर चेक किया तो पीछे आटे के कट्टे भरे हुए थे. वहीं, एक पुलिसकर्मी ने गाड़ी पर चढ़कर देखा तो कार्टन नजर आए. उसने तुरन्त आटे के कट्टे नीचे उतारने को कहा तो कार्टन खोलने पर सिगरेट के पैकेट देख दंग रह गए. जिसके बाद पुलिस ने वाहन को जब्त कर ड्राइवर सहित एक व्यक्ति को हिरासत में लिया और थाने ले आये.