राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

लोकसभा स्पीकर बिरला की पहल पर कोविड से जान गंवाने वालों को निशुल्क होगा अंतिम संस्कार

कोविड से मरने वाले के अंतिम संस्कार के लिए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के आह्वान पर मुहिम छिड़ी हुई है. शहर के दो मुक्तिधाम केशवपुरा और किशोरपुरा में कोविड-19 से मृत लोगों का निशुल्क अंतिम संस्कार होगा.

kota news, lost their lives from Covid
लोकसभा स्पीकर बिरला की पहल पर कोविड से जान गंवाने वालों को निशुल्क होगा अंतिम संस्कार

By

Published : May 18, 2021, 4:05 AM IST

कोटा.कोविड-19 से मरीजों की मौत के बाद उनके शवों का ठीक से अंतिम संस्कार भी नहीं हो पा रहा था. ऐसे में इन सभी दिवंगत लोगों का अंतिम संस्कार पूरी प्रक्रिया और सम्मान के साथ हो इसके लिए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के आह्वान पर मुहिम छेड़ी गई है, जिसमें शहर के दो मुक्तिधाम केशवपुरा और किशोरपुरा में कोविड-19 से मृत लोगों का निशुल्क अंतिम संस्कार होगा.

इसके लिए अलावा दिवंगत के परिजनों को फोन कर सूचना देनी होगी, जिसके बाद अंतिम संस्कार के लिए जरूरी लकड़ी और अन्य आवश्यक सामग्री मुक्तिधाम में पहुंचा दी जाएगी. अभियान से जुड़े विवेक राजवंशी का कहना है कि डाॅक्टरों के प्रयास से बड़ी संख्या में मरीज रिकवर हो रहे हैं, लेकिन कुछ मरीज ऐसे भी होते हैं. जिन को बचाया नहीं जा सका है. जिनके बारे में उचित प्रक्रिया से अंतिम संस्कार नहीं होने की बात सामने आ रही थी. इसके बाद ही प्रत्येक दिवंगत व्यक्ति का अंतिम संस्कार पूर्ण सम्मान के साथ हो. इसी को देखते हुए दिवंगत के अंतिम संस्कार के लिए यह निशुल्क सेवा प्रारंभ की गई है.

यह भी पढ़ें-RUHS में बेड का सौदा करने वाले 2 इलेक्ट्रीशियन को बोगस ग्राहक बन ACB ने दबोचा

प्रारंभिक चरण में किशोरपुरा मुक्तिधाम और केशवपुरा मुक्तिधाम में यह सेवा प्रारंभ की गई है. इस सेवा का लाभ लेने के लिए दिवंगत के परिजनों को फोन नम्बर पर 90575-32034 पर काॅल कर सूचना देनी होगी. इसके बाद बैंक की ओर से किशोरपुरा मुक्तिधाम और केशवपुरा मुक्तिधाम में लकड़ी, घी, चंदन की लकड़ी, राल आदि सामग्री पहुंचा दी जाएगी. उन्होंने बताया कि यह सेवा पूर्णतः निशुल्क है. इस सेवा का जल्द ही अन्य मुक्तिधामों तक विस्तार करने के प्रयास किए जाएंगे. बता दें कि इससे पहले लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की पहल पर ही कोटा में आक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक सेवा शुरू हुई थी. इसके अलावा अस्थि बैंक भी तीन पार्षदों ने मिलकर शुरू किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details