कोटा.कोविड-19 से मरीजों की मौत के बाद उनके शवों का ठीक से अंतिम संस्कार भी नहीं हो पा रहा था. ऐसे में इन सभी दिवंगत लोगों का अंतिम संस्कार पूरी प्रक्रिया और सम्मान के साथ हो इसके लिए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के आह्वान पर मुहिम छेड़ी गई है, जिसमें शहर के दो मुक्तिधाम केशवपुरा और किशोरपुरा में कोविड-19 से मृत लोगों का निशुल्क अंतिम संस्कार होगा.
इसके लिए अलावा दिवंगत के परिजनों को फोन कर सूचना देनी होगी, जिसके बाद अंतिम संस्कार के लिए जरूरी लकड़ी और अन्य आवश्यक सामग्री मुक्तिधाम में पहुंचा दी जाएगी. अभियान से जुड़े विवेक राजवंशी का कहना है कि डाॅक्टरों के प्रयास से बड़ी संख्या में मरीज रिकवर हो रहे हैं, लेकिन कुछ मरीज ऐसे भी होते हैं. जिन को बचाया नहीं जा सका है. जिनके बारे में उचित प्रक्रिया से अंतिम संस्कार नहीं होने की बात सामने आ रही थी. इसके बाद ही प्रत्येक दिवंगत व्यक्ति का अंतिम संस्कार पूर्ण सम्मान के साथ हो. इसी को देखते हुए दिवंगत के अंतिम संस्कार के लिए यह निशुल्क सेवा प्रारंभ की गई है.