राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: चोरों के हौसले बुलंद, स्कूटी पर रखे सामान पर किया हाथ साफ, चोरी की घटना CCTV कैमरे में हुई कैद

कोटा शहर के कैथूनीपोल थाना इलाके में देर रात चोरों ने स्कूटी पर रखा सामान चुरा ले गए. वहीं, चोरों की हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई. बताया जा रहा है कि पिछले साल भी ऐसे ही चोरी की वारदात घटित हुई थी.

कोटा में चोरी, theft in kota
स्कूटी पर रखे सामान पर किया हाथ साफ चोरों ने

By

Published : Jan 30, 2021, 10:59 PM IST

कोटा.चोरों के हौंसले इतने बुलंद हो गये हैं कि चलते-फिरते ही चोरी करने लगे है. कोटा के कैथूनीपोल थाना इलाके के फर्नीचर मार्केट में फिर चोरी की घटना हुई . पिछले साल भी इन्हीं दिनों चोरों ने हाईवेयर के पास कपड़े की दुकान पर से दो बार चोरी की थी, लेकिन सीसीटीवी कैमरे में केद चोरी की विडियो पुलिस थाने में देने के बाद भी आज तक चोर नहीं पकड़े गए. अब फिर चोरो के हौंसले बढ़ गए हैं.

पढ़ेंःसीकर में वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार

इस बार चोरों ने अपना चोरी करने का तरीका बदला पहले चोर पैदल चोरी करते थे अब टू-व्हीलर गाड़ियों पर बैठकर चोरी कर रहे हैं. शुक्रवार रात एक व्यक्ति लालबुर्ज स्थित हार्डवेयर की दुकान से सामान ले रहा था. जिसका नाम सुरेश है. मोखापाड़ा में किराने की दुकान है. पीड़ित स्कूटी पर ही खरीदा हुआ माल रख कर हार्डवेयर से और सामान खरीदने लगा. इतने में पीछे से दो व्यक्ति टू-व्हीलर पर आये और स्कूटी पर रखा सामान उठा कर ले गये.

पढ़ेंःराजसमंद में रिश्तेदारों ने मासूम बच्ची को काम में गलती होने पर सिगरेट से दागा, पूरे शरीर पर काटने के निशान

इनकी ये हरकत सीसीटीवी में भी कैद हुई. साथ ही दोनों व्यक्ति साफ नजर आ रहे हैं. यह घटना इतनी जल्दी घटी की जिस व्यक्ति का सामान था उसको भी बाद में मालूम हुआ की उसका सामान चोरी हो गया है. उससे पूछने पर पता चला कि उसमे धागे (गिट्ठे) थे जो लगभग 2800 रुपए का माल था. चोरों ने चोरी इतनी सफाई से की कि किसी को इनकी भनक भी नहीं लगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details