राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

करोड़ों रुपए के प्लॉट विवाद में युवक की हत्या, चाकुओं से किया गया वार...चंद घंटों में पुलिस ने दबोचा हत्यारों को

कोटा के कुन्हाड़ी इलाके में जमीन के विवाद में एक युवक पर चाकुओं से हमला कर दिया गया. घायल युवक को एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

By

Published : Aug 24, 2021, 6:55 PM IST

Updated : Aug 24, 2021, 7:46 PM IST

युवक पर चाकू से हमला, Youth murdered in Kota
युवक की हत्या करने वाले आरोपी गिरफ्तार

कोटा.शहर के कुन्हाड़ी इलाके में विजयवीर क्लब स्टेडियम के नजदीक एक युवक पर चाकू से हमला किया गया. घायल युवक को एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया. इस मामले में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें-भंवरी देवी हत्याकांड : पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा सहित 7 आरोपियों को मिली जमानत

बताया जा रहा है कि यह विवाद करोड़ों रुपए के एक भूखंड को लेकर है, जो कि विजयवीर क्लब स्टेडियम के पीछे स्थित अंबेडकर कॉलोनी में है.मामले के अनुसार राजेश केवट पर विजयवीर क्लब स्टेडियम के नजदीक भीम सिंह और रिंकू ने सुबह करीब 11:00 बजे हमला कर दिया. इस हमले में राजेश केवट गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती करवाया गया. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और घायल का पर्चा बयान लिया गया. उस दौरान घायल बोल रहा था. युवक पर चाकू से छाती और पेट के नीचे वार किया गया.

मृतक युवक

ऐसे में उसकी तबीयत बिगड़ती गई और शाम करीब 4 बजे उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई. कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनाक्रम की जानकारी ली. वहीं, सूचना मिलने पर डीएसपी भगवत सिंह हिंगड़ भी एमबीएस अस्पताल पहुंचे. हमलावरों ने राजेश केवट पर चाकू से ताबड़तोड़ कई वार किए थे. जिससे राजेश केवट के पेट में गंभीर घाव हो गए थे जिससे उसकी मौत हो गई.

मृतक की पत्नी यशोदा का कहना है कि उनका विजयवीर क्लब स्टेडियम के पीछे स्थित अंबेडकर कॉलोनी में 60 गुना 70 का प्लॉट है. जिसका विवाद मानसिंह से चल रहा है. इस संबंध में न्यायालय में भी उनका मुकदमा है. मृतक राजेश केवट को भीम सिंह ने फोन करके बुलाया था और जब राजेश वहां पर पहुंचा, तो पहले तो उसके साथ मारपीट की गई बाद में चाकू से उस पर वार कर दिया.

पढ़ेंःपार्षद सरेंडर : ब्यावर नगर परिषद के फरार पार्षद सुरेंद्र सोनी का सरेंडर, ढाई लाख की रिश्वत के हैं आरोप

कुन्हाड़ी थानाधिकारी गंगा सहाय शर्मा का कहना है कि इस संबंध में हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही वारदात को अंजाम देने वाले दोनों बदमाश भीम सिंह उर्फ भरत और रिंकू को गिरफ्तार कर लिया गया. इस वारदात में शामिल भीम सिंह उर्फ भरत पर एक मुकदमा दर्ज है. जबकि आरोपी रिंकू सक्सेना भी छंटा हुआ बदमाश है. उसके खिलाफ लूट की साजिश, लूट, चैन स्नैचिंग, गैर इरादतन हत्या, अवैध शराब, मारपीट, अवैध हथियार और लड़ाई झगड़ा सहित 17 मुकदमे शहर के अलग-अलग थानों में दर्ज हैं.

Last Updated : Aug 24, 2021, 7:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details