राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटाः राधा कृष्ण मंदिर से निकली भव्य कीर्तन परिक्रमा, जगह-जगह पुष्प वर्षा - कीर्तन परिक्रमा

कोटा शहर में सोमवार को होली के पर्व पर तलवंडी स्थित राधाकृष्ण मंदिर से रंगबाड़ी बांके बिहारी तक कीर्तन परिक्रमा निकाली गई, जिसमें हजारों की तादाद में भक्त कृष्ण-राधा के भजनों पर झूमते नाचते जा रहे थे.

कोटा न्यूज, kota news, rajasthan news
भव्य कीर्तन परिक्रमा

By

Published : Mar 9, 2020, 12:56 PM IST

कोटा. पूरा देश होली का महापर्व हर्षोल्लास से मना रहा है. वहीं शहर में सोमवार को तलवंडी स्थित राधाकृष्ण मंदिर से रंगबाड़ी बांके बिहारी तक कीर्तन परिक्रमा निकाली गई, जिसमें हजारों की तादाद में भक्त कृष्ण-राधा के भजनों पर झूमते नाचते जा रहे थे. पूरे रास्ते परिक्रमा मार्ग में भव्य स्वागत किया गया. साथ ही पुष्प वर्षा भी की गई.

शहर बांके बिहारी मंदिर समिति की ओर से सोमवार को ब्रज फाग उत्सव और नगर संकीर्तन परिक्रमा निकाली गई, जो सुबह 7 बजे राधा कृष्ण मंदिर तलवंडी से शुरू हुई. परिक्रमा विभिन्न मार्गों से होती हुई तलवंडी सर्किल, ओपेरा रोड, महावीर नगर द्वितीय, सब्जी मंडी, केशवपुरा, रंगबाड़ी, रोड घटोत्कच सर्किल होती हुई श्री बांके बिहारी मंदिर रंगबाड़ी पहुंची.

भव्य कीर्तन परिक्रमा


हर माह निकलती है बांके बिहारी की संकीर्तन परिक्रमा...

दरअसल हर महीने निकलने वाली इस पारंपरिक परिक्रमा में शामिल भक्तों का सोमवार को भी स्वागत हुआ. चारों ओर भक्त राधे-राधे का नाम जपते चल रहे थे. ब्रज के भजनों पर लोग नाचते-गाते इत्र-फूल की होली खेलते हुए नगर के मुख्य मार्गों से निकले. इस परिक्रमा में सात घोड़े, ऊंट गाड़ी, 10 झांकियां और भजन मंडली की दो गाड़ियां सहित इत्र बरसाने की गाड़ियां भी शामिल रहीं. वहीं व्यंजन में मिष्ठान्न, फल, कचोरी, समोसा, आलू बड़ा, फ्रूट क्रीम का प्रसाद भी बांटा गया.

पढ़ेंःयहां होली के दिन धधकते अंगारों पर नंगे पैर चलने की है परंपरा...

नगर निगम और एलन की सफाई समिति ने उठाया परिक्रमा मार्ग को साफ रखने का बीड़ा...

परिक्रमा के बाद सफाई गाड़ी द्वारा सफाई की गई. जगह-जगह व्यवस्था की भी गई. जय श्री कृष्ण मित्र मंडल और भामाशाह मंडी के 100 से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने परिक्रमा की सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाली हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details