राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: राम मंदिर की नींव रखने पर आतिशबाजी और सुंदरकांड का पाठ कर जताई खुशी - bhoomi poojan in ayodhya

जहां एक तरफ देश भर में भूमि पूजन के बाद राम मंदिर की नींव रखने की खुशी लोग मना रहे हैं. वहीं दूसरी ओर कोटा के कई मंदिरों में भी रामभक्तों ने खुशियां मनाई और सुंदरकांड का पाठ किया. सांयकाल 501 दीपक जलाकर मंदिर को सजाया जाएगा.

रामलला का मंदिर  राम मंदिर की नींव  कोटा में लॉकडाउन  सुंदरकांड का पाठ  kota news  sundarkand lesson  lockdown in kota  foundation of ram temple  ramlala temple  bhoomi poojan in ayodhya
अयोध्या में भूमि पूजन को लेकर खुशियां मनाते हुए रामभक्त

By

Published : Aug 5, 2020, 8:47 PM IST

कोटा.अयोध्या में बुधवार को भूमि पूजन कर राम मंदिर की नींव रखी गई. इसको लेकर देश भर में लोगों ने खुशियां मनाई. ऐसे में रामलला की नींव रखे जाने को लेकर कोटावासियों में भी अपार खुशियां देखने को मिली.

कोटा शहर में लॉकडाउन होने के बावजूद भी प्रसिद्ध गोदावरी धाम मंदिर में भक्त पहुंचे और राम दरबार की महाआरती कर आतिशबाजी की. वहीं शाम को 501 दीपक से मंदिर को सजाया जाएगा, जिसको ऑनलाइन प्रसारण भी करवाने का कार्यक्रम है.

अयोध्या में भूमि पूजन को लेकर खुशियां मनाते हुए रामभक्त

यह भी पढ़ेंःभूमि पूजन के बाद पीएम मोदी ने रखी राम मंदिर की नींव

गोदावरी धाम के वानर सेना अध्यक्ष गजेंद्र भार्गव ने बताया कि राम मंदिर का जो सपना था, वह पूरा होने जा रहा है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर की नींव रखी. साथ ही कोटा में भी प्रयास जारी किया है कि सभी अपने घरों पर रहकर सुंदरकांड का पाठ करें. वहीं मंदिर में भी सुंदरकांड का पाठकर राम दरबार की आरती के साथ आतिशबाजी कर खुशियां मनाई गई.

इसके अलावा मानव विकास भवन में भी कोरोना को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए सुंदरकांड का पाठ किया गया. साथ ही रामधाम आश्रम में भी सुंदरकांड का पाठकर भगवान राम की महाआरती की गई. वहीं भीतरिया कुंड स्थित प्राचीन सोमेश्वर महादेव मंदिर पर भी अखंड रामायण पाठ का आयोजन चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details