कोटा.देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (online registration for JEE Advanced) प्रक्रिया जारी है लेकिन विद्यार्थियों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. जेईई मेन का रिजल्ट आने के साथ ही बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स ने जेईई एडवांस्ड के लिए आवेदन करना शुरू कर दिया है.
आवेदन के दौरान आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद भी एडवांस्ड आवेदन में कर्फेमेशन पेज डाउनलोड नहीं हो रहा है. जबकि वेबसाइट पर दोबारा परीक्षा शुल्क का भुगतान करने को कहा जा रहा है. निजी कोचिंग इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि इसके अलावा ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने साल 2020 में जेईई मेन परीक्षा क्वालीफाई कर एडवांस्ड के लिए आवेदन कर शुल्क भुगतान नहीं किया, उन्हें भी साल 2021 का मेन क्वालीफाई कर एडवांस्ड आवेदन के लिए साल 2020 की जेईई एडवांस्ड रजिस्ट्रेशन नंबर के माध्यम से यूआरसी नंबर से आवेदन करने को कहा गया है. जबकि ये विद्यार्थी जेईई एडवांस्ड 2021 के लिए सीधे ही पात्र हैं.
यह भी पढ़ें.REET 2021 : परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र बोर्ड की चार वेबसाइट पर जारी, ऐसे करें डाउनलोड
बता दें कि देश की 23 आईआईटी की 14470 सीटों के लिए जेईई एडवांस्ड परीक्षा आयोजित करवाई जा रही है. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है. यह परीक्षा 3 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी. जिसमें देश के 229 परीक्षा शहरों में दो पारियों कम्प्यूटर बेस्ड मोड (CBT) पर आयोजित की जाएगी. एडवांस्ड के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 20 सितंबर रात 12 बजे तक है.