कोटा.कोटा रेल मंडल में नए प्रकार की एलएसएलआरडी (एलएचबी सेकेंड लगेज, गार्ड और दिव्यांग कम्पार्टमेंट) पावर कार का उपयोग शुरू किया है. जिसके तहत दो रेलगाड़ियों को संचालित किया जा रहा है. जिसकी मदद से बिजली की बचत हो रही है. इन दो रेलगाड़ियों में जनशताब्दी और कटरा श्री माता वैष्णो देवी एक्सप्रेस ट्रेन शामिल हैं.
पढ़ेंःजैसलमेर ACB की कार्रवाई, आबकारी निरीक्षक 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार
इस नए तरह के पावर कार की खासियत है कि यह रेलवे की बिजली लाइन जिससे ट्रेन संचालित होती है. उसी से बिजली लेकर रेल के कोच तक पहुंचाती है. जिससे कि डीजल जनरेटर सेट की आवश्यकता नहीं रहती है और इसी के चलते डीजल की बचत भी शुरू हो गई है. किसी की मदद से कोच में लगे हुए पंखे, बल्ब सब जलने लग जाते हैं.
कोटा मंडल रेलवे के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार पाल का कहना है कि इसके जरिए हर महीने 21 लाख 50 हजार रुपए की बचत हो रही है और सालाना बात की जाए तो यह बचत 2 करोड़ 60 लाख रुपए की होगी. सीनियर डीसीएम अजय कुमार पाल का कहना है कि डीजी सेट पावर कार में 1 घंटे में लगभग 40 लीटर डीजल की खपत होती है, जबकि वह ओएचई लाइन से बिजली प्राप्त करके गाड़ी का संचालन करना सस्ता पड़ता है.