कोटा. पटवारी भर्ती परीक्षा 23 और 24 अक्टूबर को आयोजित की जा रही है. इसके चलते कोटा जिले में करीब 92000 से ज्यादा परीक्षार्थियों के लिए सेंटर बनाया गया है. ऐसे में उन्हें आवागमन में असुविधा नहीं हो इसके लिए रेलवे भी विशेष व्यवस्था कर रहा है. ऐसे में जयपुर और कोटा के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी जो कि 2 फेरे करेगी. यह ट्रेन 23 से लेकर 25 अक्टूबर तक चलाई जाएगी.
कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार पाल ने बताया कि यह परीक्षा स्पेशल ट्रेन संख्या 09819 कोटा से 23 और 24 और 09820 जयपुर से 24 और 25 अक्टूबर चलेगी. इस परीक्षा स्पेशल ट्रेन में मेल एक्सप्रेस अनारक्षित श्रेणी का किराया लगेगा. इस परीक्षा स्पेशल ट्रेन के लिए तीन दिन पहले से टिकट की बुकिंग की जा सकती है. आते जाते समय यह ट्रेन लाखेरी, इंद्रगढ़, सवाईमाधोपुर, वनस्थली निवाई और दुर्गापुरा स्टेशन पर रुकेगी. इस परीक्षा स्पेशल ट्रेन में एसएलआर के 2 कोच व सामान्य सेकंड श्रेणी के 12 कोच सहित 14 कोच होंगे.