कोटा. शहर में पुलिस ने ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है. जहां इस युवक ने अपने ही सास-ससुर के खाते से 17 लाख रुपये निकाल लिए थे. आरोपी सोमवार को न्यायलय में पेश किया जाएगा.
सास-ससुर के खातेa से दामाद ने उड़ाए 17 लाख जानकारी के अनुसार शहर के कैथूनीपोल थाना इलाके के श्रीपुरा निवासी एक महिला ने एक रिपोर्ट दी है कि मेरा जमाई निलेन्द्र उर्फ अंकित चौहान ने बैंक खाते से ऑनलाइन धोखाधड़ी कर कुल 17,46,295 रुपए की राशि हड़प ली.
रिपोर्ट पर थाना कैथूनीपोल के लिए सत्यपाल पारीक उप निरीक्षक/थानाधिकारी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया. गठित टीम के प्रयासों से धोखाधड़ी करने वाले आरोपी निलेन्द्र उर्फ अंकित चौहान को गिरफ्तार किया गया.
कैथूनीपोल थाना प्रभारी ने कहा कि श्रीपुरा निवासी एक महिला ने थाना कैथूनीपोल पर एक रिपोर्ट पेश कि मेरा जमाई निलेन्द्र उर्फ अंकित चौहान ने हमारे बैंक खाते से ऑनलाइन धोखाधड़ी कर कुल 17,46,295 रुपए की राशि हड़प लिए रिपोर्ट पर अनुसंधान प्रारंभ किया गया.
पढ़ें-भाजपा का विजन डाक्यूमेंट ही कांग्रेस के लिए ब्लैक पेपरः अरुण चतुर्वेदी
उन्होंने कहा कि फरियादियों से घटना के क्रम में अनुसंधान किया गया और अभियुक्त के बारे में पूछताछ कर आरोपी की तलाश शुरू की गई. आरोपी निलेन्द्र उर्फ अंकित चौहान प्रकरण में सहयोग न करके गिरफ्तारी से बचने के प्रयास कर रहा था. जिसको गठित टीम के अथक प्रयास से आरोपी निलेन्द्र उर्फ अंकित चौहान को गिरफ्तार किया गया. धोखाधड़ी राशि के बारे में आरोपी से पूछताछ कर राशि बरामद किया जाएगा.