राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Firing in kota: हिस्ट्रीशीटर के घर के बाहर बदमाशों ने की कई राउंड फायरिंग

कोटा में जमानत पर रिहा हुए हिस्ट्रीशीटर के घर के बाहर 6 बाइक सवार (Firing In kota) बमदमाशों ने कई राउंड फायरिंग की. बताया जा रहा है कि फायरिंग करने वाले उसी के गैंग के सदस्य रह चुके हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Firing in kota
हिस्ट्रीशीटर गुड्डू के घर के बाहर बदमाशों ने की कई राउंड फायरिंग

By

Published : Jul 5, 2022, 3:49 PM IST

Updated : Jul 5, 2022, 5:35 PM IST

कोटा.शहर के उद्योग नगर थाना इलाके के गोविंद नगर में मंगलवार सुबह बदमाशों ने हिस्ट्रीशीटर गुड्डू के घर के बाहर कई राउंड फायरिंग (Firing outside house of historysheeter in Kota) की. बताया जा रहा है कि ये फायरिंग पुरानी रंजिश के चलते हिस्ट्रीशीटर को धमकाने के मकसद से की गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन खाली कारतूस जब्त किए हैं. मामले को लेकर जांच की जा रही है.

उद्योग नगर थाना अधिकारी मनोज सिंह सिकरवार ने बताया कि घटना मंगलवार सुबह 7:00 बजे की है. करीब 5 बदमाश दो बाइकों पर सवार होकर हिस्ट्रीशीटर गुड्डू उर्फ हजरत के घर पर आए और कई राउंड फायरिंग की. फायरिंग करने वाले बदमाश हिस्ट्रीशीटर गुड्डू के ही पंटर हैं. ये एक ही गैंग के सदस्य रहे हैं, लेकिन आपसी विवाद के चलते ये एक दूसरे के जानी दुश्मन बन गए.

पढ़ें. Firing in Dholpur: पार्सल देने का बहाने युवक को गोली मारकर फरार हुए बदमाश

सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी, कोटा शहर एसपी केसर सिंह शेखावत के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मौके से तीन खाली कारतूस जब्त कर लिया है. फायरिंग करने वाले बदमाशों में सरफराज बिट्टू, अमन लाला, अरमान टप्पू, लकी रहीम और आसिफ मोटा भी शामिल हैं.

राजपासा में जेल रह कर आया है गुड्डू:हिस्ट्रीशीटर हजरत उर्फ गुड्डू को कोटा पुलिस के इनपुट पर मुंबई पुलिस ने दहिसर से फरवरी 2021 में गिरफ्तार किया था. आरोपी पर कोटा से सांगोद निवासी एक युवक का अपहरण कर 9 लाख की फिरौती मांगने का मामला दर्ज था. इस मसले के बाद मोस्ट वांटेड हजरत उर्फ गुड्डू को कोटा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गुड्डू राजपासा में 8 माह से जेल में था. फिलहाल वो जमानत पर बाहर है.

Last Updated : Jul 5, 2022, 5:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details