कोटा.महावीर नगर क्षेत्र में एक व्यक्ति को एसबीआई एटीएम मशीन से रंगे हुए पैसे निकले. जब वह किसी को पैसे देने के लिए गए तो दूसरे आदमी ने पैसा लेने से इंकार कर दिया. 500 के करीब 15 नोट एसे थे. जो उन्होंने नहीं लिया और वापस कर दिया. पीड़ित व्यक्ति को लगता है कि बैंक भी शायद ये पैसा नहीं ले. उन्होंने कहा कि एसबीआई के नजदीकी शाखा जकर बैंक अधिकारियों से बात करेंगे और पैसा को बदलने के लिए कहेंगे.
बताया जा रहा है कि श्रीनाथ पुरम निवासी पीड़ित प्रदीप गुप्ता के साथ यह घटना घटी. प्रदीप ने बताया कि सोमवार को ठेकेदार को पेमेंट करने के लिए शाम 4 बजकर 30 मिनट पर महावीर नगर विस्तार योजना के एसबीआई के एटीएम से 20 हजार रुपए निकलवाए. जिसके बाद नोट देखकर दंग रह गए. उसमें से निकले 500 के 15 नोट तो पूरी तरह से खराब थे. कई नोट कटे-फटे कटे और कुछ पर प्लास्टिक की टेप लगाई हुई थी.