राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा में फिर चली चंदन के पेड़ पर चोरों की 'कुल्हाड़ी', गार्ड तैनात फिर भी चोरी... आक्रोश में स्थानीय निवासी - कोटा न्यूज

कोटा में चंदन के पेड़ काटकर चोरी होने की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है. उद्यान की सुरक्षा को लेकर गार्ड तैनात किए गए थे लेकिन फिर भी वारदात को चोरों ने अंजाम दे दिया. शहर के शिवपुरा के कुंड उद्यान में एक चंदन की पेड़ चोरी का मामला सामने आया है.

Sandalwood tree theft kota , कोटा में चंदन पेड़ चोरी,

By

Published : Aug 24, 2019, 5:24 PM IST

कोटा. शहर में चंदन के पेड़ों को काटकर चोरी होने की वारदातें दिनों दिन बढ़ती जा रही है. देर रात को शिवपुरा स्थित भीतरिया कुंड उद्यान से एक चंदन का पेड़ चोरी होने की घटना सामने आई है. सुबह जब लोग मंदिर दर्शन करने आए तो उनको कटा हुआ तना दिखाई दिया. इसके बाद देखते ही देखते लोग वहां जमा हो गए. उपस्थित लोगों ने दादाबाड़ी थाने को सूचना दी जिसके बाद सूचना पर पुलिस ने पहुचं कर मौका-मुआयना किया और मर्ज दर्ज कर चोरों की तलाश शुरु कर दी.

चंदन का पेड़ काटकर ले गए लोग

घटना शिवपुरा स्थित भीतरिया कुंड की है जहां समेकचियों व शराबियों का आये दिन जमावड़ा लगा रहता है. वहीं बीती रात को चोर चंदन के पेड़ काटकर चोर ले गए. इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश देखने को मिला. दादाबाड़ी थाना पुलिस ने मौके पर पहुचकर घटना की जानकारी ली और चोरों की तलाश शुरू कर दी. वहीं लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि यह चंदन का पेड़ खाफी पुराना था इसके बारे में आम जन को भी पता नहीं था कि यहां पर चंदन का पेड़ भी लगा हुआ है.

पढ़ें:भारत सहित पूरी दुनिया में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम

लोगों ने बताया कि इसमें यहां लगे सुरक्षा गार्डों की लापरवाही नजर आ रही है. रात को कोई सुरक्षा गार्ड यहां नजर नहीं आते. मुख्य दरवाजा भी खुला रहता है जिससे आवारा मवेशियों के साथ शराबियों व समेकचियों का जमावड़ा लगा रहता है. शहर में चंदन के पेड़ों की चोरी की घटना को लेकर प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. अनदेखी के चलते सेकड़ों पेड़ इसी तरह लुप्त हो गए. सवाल है आखिर कब खुलेगी प्रशासन की नींद.

ABOUT THE AUTHOR

...view details