सांगोद (कोटा). जिले के सांगोद वासियों में खुशी की लहर है. यहां उजाड़ नदी पर रिवरफ्रंट बनने जा रहा है. इससे लोगों को रोजगार मिलेगा. साथ ही लोकल पर्यटकों की आवाजाही बढ़ने का फायदा स्थानीय दुकानदारों को मिलेगा. रिवरफ्रंट निर्माण पर करीब दो करोड़ रुपए खर्च होंगे.
उजाड़ नदी किनारे बसा सांगोद कस्बा कोटा जिला मुख्यालय से साठ किलोमीटर दूर स्थित है. सांगोद में कई वर्षों से एक उद्यान की मांग की जा रही थी. बरसों से लोग यहां उद्यान निर्माण की मांग करते आ रहे थे. अब लोगों की यह बरसों पुरानी मांग पूरी होने वाली है. उजाड़ नदी पर रिवरफ्रंट के रूप में सरकार ने लोगों को बड़ी सौगात दी है.
रिवरफ्रंट का निर्माण शहर से दो किलोमीटर दूर छांटा की पुलिया के पास करीब 58 बीघा भूमि पर होगा. यहां नदी के तटों का सौंदर्यीकरण करवाकर गार्डन बनवाया जाएगा. जिसमें पार्क, पेड़-पौधें, बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले, चौपाटी बाजार, पार्किंग, बोटिंग एवं टहलने के लिए पाथवे बनाया जाएगा. सांगोद में बनने वाला यह रिवरफ्रंट कोटा का दूसरा रिवरफ्रंट होगा. पहला रिवरफ्रंट भी जिले में ही चंबल नदी पर बन रहा है.