कोटा. कलेक्ट्रेट में मंगलवार को नगर पालिका इटावा और रामगंजमंडी के वार्डों में आरक्षण के लिए लॉटरी निकाली गई. इस दौरान जिला कलेक्टर उज्जवल राठौड़ और एडीएम प्रशासन नरेंद्र कुमार जैन के साथ जिले के राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी लॉटरी के दौरान मौजूद रहे. ऐसा इसलिए ताकि निष्पक्षता और पारदर्शिता से लॉटरी निकल सके. जिला कलेक्टर राठौड़ ने कहा कि इटावा के 35 और रामगंजमंडी के 40 वार्डों में आरक्षण का निर्धारण कर दिया गया है.
जिला कलेक्टर उज्ज्वल राठौड़ ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने नगरीय निकायों के चुनाव कराने के निर्देश दिए हैं. इसी क्रम में हमने इटावा और रामगंज मंडी नगर पालिकाओं में वार्डों का आरक्षण तय करने के लिए लॉटरी निकाली गई है. इन वार्डों के आरक्षण की लॉटरी की पूरी पब्लिक सिटी करेंगे, जिससे जिन नगर पालिकाओं में चुनाव होने हैं. वहां पर लोगों को जानकारी मिल जाए और राज्य निर्वाचन आयोग इस लॉटरी के आरक्षण के आधार पर ही चुनाव संपन्न करवाएगा.
रामगंजमंडी नगर पालिका - 40 वार्ड
एससी (5) - 23, 29, 30, 34 और 40
एससी महिला (2) - 31 और 33
एसटी (2) - 1 और 7
एसटी महिला (1) - 18
ओबीसी (5) - 6, 15, 19, 24 और 39
ओबीसी महिला (3) - 5, 12 और 25
सामान्य (15) - 2, 3, 4, 10, 11, 13, 20, 22, 26, 27, 28, 35, 36, 37 व 38