कोटा.माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर ने 29 जनवरी को स्टेट टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन (State Talent Search Examination) 2022 आयोजित किया था. जिसका परिणाम रविवार को जारी कर दिया गया है. रिजल्ट में राजस्थान-बोर्ड से संबद्ध सरकारी व निजी विद्यालयों का प्रदर्शन निम्न स्तरीय रहा है. राज्य के गवर्नमेंट और मॉडल स्कूल का प्रदर्शन भी बेहद निराशाजनक है.
कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि 12वीं बोर्ड साइंस स्ट्रीम के परिणामों का विश्लेषण किया जाए. 80 फीसदी या इससे अधिक अंक ज्ञात करने वाले विद्यार्थियों की मेरिट सूची में गवर्नमेंट और मॉडल स्कूल्स से महज 1 विद्यार्थी सम्मिलित है. यह विद्यार्थी प्रिया लालवानी नाम की छात्रा है, जिसने 12वीं बोर्ड साइंस स्ट्रीम में 85 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं. जबकि सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के विद्यार्थियों का वर्चस्व है. राजस्थान बोर्ड से संबद्ध सरकारी और निजी क्षेत्र के विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों की सफलता का प्रतिशत काफी कम है. जबकि 10वीं और 12वीं बोर्ड के विद्यार्थियों के लिए आयोजित इस परीक्षा का उद्देश्य प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रोत्साहन देना है. इसके जरिए ही सरकारी और निजी स्कूल के विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप भी दी जाती है.
ज्यादा अंक नहीं ला पाए आरबीएसई के स्टूडेंट
12वीं बोर्ड में साइंस स्ट्रीम में परीक्षा के परिणाम के अनुसार 900 से ज्यादा अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की मेरिट सूची में सभी सीबीएसई के स्टूडेंट्स है. जबकि इस सूची में राजस्थान बोर्ड का एक भी स्टूडेंट शामिल नहीं हो पाया है. जबकि 12वीं के टॉप 20 विद्यार्थियों की मेरिट सूची में 14 स्टूडेंट्स सीबीएसई और महज छह विद्यार्थी विद्यार्थी राजस्थान बोर्ड से शामिल है. टॉप 50 की मेरिट सूची में भी लगभग इसी प्रतिशत से आंकड़ा सामने आ रहा है.
यह भी पढ़ें- RBSE : STSE की Answer Key जारी, ई-मेल से दर्ज करा सकेंगे आपत्ति