कोटा. नगर निगम चुनाव में कांग्रेस उत्तर और दक्षिण दोनों में अपना महापौर बनाने में कामयाब रही है. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने पहले ही कहा था कि अशोक गहलोत का जादू कोटा दक्षिण में भी चलेगा और वह महापौर अपना बना लेंगे. ये चुनाव परिणाम में सिद्ध भी हो गया है.
कोटा दक्षिण में जहां पर राजीव अग्रवाल 2 वोट से जीते हैं और मेयर बन गए हैं, जबकि उत्तर नगर निगम में मंजू मेहरा पहले ही 31 वोट से विजयी हुई थीं. इस जीत के बाद कोटा नगर निगम के बाहर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा. सभी खुशियों में नारेबाजी कर रहे हैं, जिनमें यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के बेटे अमित धारीवाल भी शामिल हैं.
उन्होंने ईटीवी से बातचीत करते हुए कहा कि जो यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल जैसा कहते हैं, वैसा ही होता है. कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रविंद्र त्यागी ने कहा है कि कांग्रेस का जादू इस बार अच्छी तरह से कोटा नगर निगम चुनाव में चला है. बीजेपी के गढ़ को उन्होंने ढहा दिया है और अब शहर में विकास कार्य की भी सौगात अलग-अलग वार्डों में अच्छी तरह से मिलेगी.