राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा नगर निगम में चला कांग्रेस का 'जादू'...दक्षिण में भी राजीव अग्रवाल 2 वोट से जीते - कांग्रेस जिला अध्यक्ष रविंद्र त्यागी

कोटा दक्षिण के नगर निगम चुनाव में राजीव अग्रवाल 2 वोट से जीते हैं और मेयर बन गए हैं. वहीं, उत्तर नगर निगम में मंजू मेहरा पहले ही 31 वोटों से विजयी हुई हैं. बता दें कि यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने पहले ही कहा था कि अशोक गहलोत का जादू कोटा दक्षिण में भी चलेगा और वह महापौर अपना बना लेंगे. ये चुनाव परिणाम में सिद्ध भी हो गया है.

कोटा दक्षिण के मेयर राजीव अग्रवाल, Kota South Mayor Rajiv Agarwal
कोटा दक्षिण के मेयर राजीव अग्रवाल

By

Published : Nov 10, 2020, 5:01 PM IST

कोटा. नगर निगम चुनाव में कांग्रेस उत्तर और दक्षिण दोनों में अपना महापौर बनाने में कामयाब रही है. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने पहले ही कहा था कि अशोक गहलोत का जादू कोटा दक्षिण में भी चलेगा और वह महापौर अपना बना लेंगे. ये चुनाव परिणाम में सिद्ध भी हो गया है.

कोटा दक्षिण के मेयर राजीव अग्रवाल

कोटा दक्षिण में जहां पर राजीव अग्रवाल 2 वोट से जीते हैं और मेयर बन गए हैं, जबकि उत्तर नगर निगम में मंजू मेहरा पहले ही 31 वोट से विजयी हुई थीं. इस जीत के बाद कोटा नगर निगम के बाहर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा. सभी खुशियों में नारेबाजी कर रहे हैं, जिनमें यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के बेटे अमित धारीवाल भी शामिल हैं.

उन्होंने ईटीवी से बातचीत करते हुए कहा कि जो यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल जैसा कहते हैं, वैसा ही होता है. कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रविंद्र त्यागी ने कहा है कि कांग्रेस का जादू इस बार अच्छी तरह से कोटा नगर निगम चुनाव में चला है. बीजेपी के गढ़ को उन्होंने ढहा दिया है और अब शहर में विकास कार्य की भी सौगात अलग-अलग वार्डों में अच्छी तरह से मिलेगी.

पढ़ेंःLIVE : कोटा दक्षिण में कांग्रेस के राजीव अग्रवाल बने मेयर, दो वोट से जीते

क्रॉस वोटिंग से हारे विवेक राजवंशी...

कोटा नगर निगम में जहां पर बीजेपी के 40 पार्षद एक साथ मतदान करने आए थे, वहीं एक बागी पार्षद ओम गुंजल अलग मतदान करने आए थे. कांग्रेस के 39 पार्षद एक साथ ही वोटिंग करने आए थे, जबकि कांग्रेस के जो विजेता प्रत्याशी हैं राजीव अग्रवाल उन्हें 41 वोट मिले हैं. वहीं जो बीजेपी के कैंडिडेट हैं, विवेक राजवंशी उन्हें 39 वोट मिले हैं. ऐसे में साफ है कि दो व्यक्तियों ने क्रॉस वोटिंग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details