कोटा.जेके लोन अस्पताल में बच्चों की मौत का मामला सुर्खियों में चल रहा है. बच्चों की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटा है. ऐसे में भाजपा और कांग्रेस के पदाधिकारियों ने अस्पताल का दौरा किया. साथ ही जयपुर से एक मेडिकल टीम पहले ही अस्पताल का दौरा कर चुकी है. शनिवार देर रात को एम्स की टीम कोटा पहुंची. उन्होंने रविवार सुबह अस्पताल का दौरा कर हालात देखे.
जेके लोन अस्पताल में क्यों हो रही बच्चों की मौत? दिल्ली और जोधपुर एम्स की टीम तैयार करेगी रिपोर्ट - राजस्थान की ताजा खबरें
जेके लोन अस्पताल में बच्चों की मौत का मामला सुर्खियों में चल रहा है. बच्चों की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटा है. शनिवार देर रात को एम्स की टीम कोटा पहुंची.
इसके बाद टीम पूरी रिपोर्ट बनाकर दिल्ली और जोधपुर एम्स को सौपेंगी. वहीं, टीम के साथ सीएमएचओ भी साथ रहे. इस पर सीएमएचओ डॉ. भूपेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि बच्चों की मौत के मामले को लेकर जोधपुर और दिल्ली से एम्स की टीम जांच करने आई है. इस जांच के बाद जो भी सामने आएगा, उसके हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें:जेके लोन अस्पताल में बच्चों की मौत पर ओम बिरला ने कहा- मुझे व्यक्तिगत रूप से दुख पहुंचा
इस पर वास्तिवकता क्या है इसकी जांच सरकार को भेजी जाएगी.उन्होंने कहा कि इसके अलावा टीम यहां पर निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए हैं. टीम यह भी जानकारी जुटा रही है कि आखिर बच्चों की मौत कैसे हो रही है? इसकी भी जांच कर रही है. इसमे जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.