कोटा. प्राइवेट स्कूल संचालकों ने जिला कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन कर सरकार की शिक्षा नीति का विरोध किया. उन्होंने कहा कि सरकार नहीं चाहती कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत बच्चों का स्कूलों में प्रवेश हो. सुनियोजित तरीके से बच्चों को प्रवेश से वंचित रखने की योजना क्रियान्वित कर दी गई है. स्कूल संचालकों ने सरकार के खिलाफ साेमवार को जमकर नारेबाजी भी की. प्राइवेट स्कूल वेलफेयर सोसायटी, रिकग्नाइज स्कूल एसोसिएशन और स्कूल शिक्षा परिवार की ओर से आज जिला कलेक्ट्रेट पर किए गए प्रदर्शन में प्राइवेट स्कूल संचालक बड़ी मात्रा में मौजूद रहे. संचालकों ने प्रदर्शन के बाद प्रशासनिक अधिकारियों को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.
नए बच्चों को नहीं मिलेगा RTE से प्रवेश
स्कूल संचालकों का कहना है कि अब पांचवी की उम्र में ही आरटीई के तहत प्रवेश मिल सकेगा. ऐसे में पहली कक्षा में ही बच्चा प्रवेश लेगा. स्कूल में आरटीई की सीटों का निर्धारण नीचे के 3 कक्षाओं के औसत से होगा. जबकि वर्तमान में निचली कक्षाओं में आरटीई के तहत पहले से बच्चे पढ़ रहे हैं. ऐसे में अगले 3 साल तक आरटीई के तहत उन्हीं बच्चों के जरिए सीटें भरी जाएंगी जो पहले से स्कूलों में पढ़ रहे हैं.
यह भी पढ़ें :साइन लैंग्वेज के जरिए विशेष योग्यजन बच्चों को पढ़ाया, लेकिन कोरोना ने सब कुछ भुला दिया
शिक्षा में पिछड़ जाएंगे स्टूडेंट