राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

आंगनबाड़ी और आशा सहयोगिनियों ने काली पट्टी बांधकर सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

कोटा में राजस्थान आंगनबाड़ी संघ का जिला कलेक्ट्री पर धरना जारी हैं. बुधवार को महिलाओं की ओर से काली पट्टी बांध कर प्रदर्शन किया गया. महिलाएं पिछले 13 दिनों से वेतन में बढ़ोतरी को लेकर धरने पर है.

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व आशा सहयोगिनियों ने काली पट्टी बांध कर जताया विरोध

By

Published : Jul 24, 2019, 9:05 PM IST

कोटा. जिला कलेक्ट्री पर आंगनबाड़ी और आशा सहयोगिनीयों का धरना प्रदर्शन लगातार जारी है. आंगनबाड़ी और आशा सहयोगिनी वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर जिला कलेक्ट्री के बाहर प्रदर्शन कर रही हैं. धरना प्रदर्शन को 13 दिन बीत जाने के बाद भी सरकार की तरफ से कोई आश्वासन नहीं मिला हैं.

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व आशा सहयोगिनियों ने काली पट्टी बांध कर जताया विरोध

प्रदर्शनकारी महिलाओं ने बुधवार का दिन काले दिवस के रूप में मनाया. महिलाओं ने काली पट्टी बांध कर सरकार के विरूद्ध जमकर नारे बाजी की. राजस्थान आंगनबाड़ी केन्द्र कर्मचारी संघ की प्रदेशाध्यक्ष शाहिदा खान ने बताया कि लगातार मांग करने के बावजूद भी सरकार कोई निर्णय नहीं ले रही है. महिलाऐं उग्र आंदोलन करने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि यदि हमारी मांगे नहीं मानी गई तो चक्काजाम व भूख हड़ताल कर उग्र आंदोलन किया जाऐगा.

महिलाओं की ओर से कई बार जिला कलेक्टर के माध्यम से सरकार को अवगत करा दिया गया है. फिर भी राज्य सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है. कलेक्ट्री के बाहर प्रदर्शनकारी महिलाओं ने काला दिवस मनाकर प्रशासन को चेतावनी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details