राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

धारीवाल के बयान पर बवाल जारी, कोटा के फ्लाईओवर पर विरोध में लगे पोस्टर - poster on flyover against dhariwal

प्रदेश यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल का रेप को लेकर बयान काफी चर्चा में है. इसी कारण उनका विरोध पूरे प्रदेश में हो रहा है. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता विरोध में पोस्टर बैनर लहरा रहे हैं (poster on flyover against dhariwal). ऐसा ही एक पोस्टर कोटा के फ्लाईओवर पर भी देखने को मिला है.

dhariwal controversial rape statement
धारीवाल के बयान पर बवाल जारी

By

Published : Mar 13, 2022, 9:40 AM IST

Updated : Mar 13, 2022, 7:40 PM IST

कोटा.प्रदेश के संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल के दुष्कर्म को लेकर विधानसभा में दिए गए बयान के बाद से पूरे प्रदेश में आक्रोश है. इस बात का विरोध भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भी कर रहे हैं. ऐसा ही विरोध कोटा में भी देखने को मिला है (poster on flyover against dhariwal). जहां पर शनिवार देर रात को किसी ने शहर के फ्लाईओवर पर धारीवाल के विरोध में पोस्टर लगा दिया.

हालांकि यह पोस्टर भाजपा संगठन या कार्यकर्ताओं ने लगाया है या किसी और ने, इस बात की जानकारी नहीं है. दूसरी तरफ पुलिस भी इस पूरे मामले से अंजान बनी हुई है. ये पोस्टर कोटरी मिनी फ्लाईओवर पर लगाया गया है. अनंतपुरा से झालावाड़ रोड होते हुए स्टेशन जाने वाले मार्ग पर यह नजर आता है. साथ ही इस के कुछ फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं. इस पोस्टर में महिलाओं को रोते हुए दिखाया गया है, बीच में शांति धारीवाल का फोटो लगा दिया है. इसके साथ ही आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया गया है.

पढ़ें- बयान पर बवाल! धारीवाल के बयान पर फूटा महिलाओं का गुस्सा, कहा- सदन में ऐसा बयान देना गैर जिम्मेदाराना...मंत्री तत्काल इस्तीफा दें

भाजपा सामने से करती है विरोध:भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष शहर कृष्ण कुमार सोनी रामबाबू ने इस तरह के किसी भी पोस्टर को लगाने के संबंध में जानकारी से इंकार कर दिया है. उनका कहना है कि हम विरोध सामने से करते हैं और मर्यादित भाषा का ही उपयोग करते हैं. गुमानपुरा थाना अधिकारी लखन लाल मीणा का कहना है कि उन्हें इस तरह के पोस्टर के संबंध में कोई जानकारी नहीं है. उनका कहा कि अगर कोई पोस्टर लगा है, तो हम दिखवाते है.

भाजपा महिला कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन : धारीवाल के बयान के खिलाफ आज कोटा उत्तर विधानसभा क्षेत्र की सैकड़ों की संख्या में भाजपा महिला कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. यह महिला कार्यकर्ता रैली के रूप में नयापुरा थाने पर पहुंची और जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का नेतृत्व कर रही कोटा उत्तर की महिला भाजपा पार्षदों व पूर्व पार्षदों ने इसे नारी जाति का अपमान बताया है. साथ ही कहा कि एक तरफ तो प्रियंका गांधी, 'लड़की हूं...लड़ सकती हूं' की बात कर रही हैं. वहीं, दूसरी तरफ उन्हीं की पार्टी के मंत्री महिला अत्याचारों को लेकर मर्दों का हौसला अफजाई कर रहे हैं. उन्होंने प्रियंका गांधी से ऐसे मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की है.

भाजपा महिला कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

धारीवाल ने किया है अक्षम्य अपराध : पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने भी कहा है कि 22 मार्च को बड़ा प्रदर्शन इस मामले को लेकर किया जाएगा. जिसमें उमेद क्लब से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली जाएगी. प्रहलाद गुंजल ने कहा कि मंत्री धारीवाल का यह बयान महिला विरोधी है. महिलाओं में इसको लेकर आक्रोश है.

धारीवाल के बयान से पूरे राजस्थान की नारी शक्ति का अपमान हुआ है. यह एक अक्षम्य अपराध है. कांग्रेस महिला मोर्चा पदाधिकारी विदिशा गुप्ता ने धारीवाल के बयान से आहत होकर कांग्रेस छोड़ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है. उन्होंने कहा कि जब धारीवाल का यह बयान मैंने सुना, मैंने उसी क्षण यह फैसला कर लिया था.

Last Updated : Mar 13, 2022, 7:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details