राजस्थान

rajasthan

कोटा: पुलिस ने बरामद किए चोरी और खोए हुए 76 फोन

By

Published : Nov 12, 2020, 9:56 PM IST

कोटा के कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने चोरी और खोए हुए करीब 76 मोबाइल फोन बरामद किए हैं, गुरुवार को इन फोन मालिकों को उनके फोन सौंप दिए गए. अपने महंगे फोन को वापस पाकर मालिकों के चेहरे खिल उठे.

कोटा न्यूज, कोटा में चोरी के फोन बरामद, Stolen phone recovered in Kota
पुलिस ने बरामद किए 76 फोन

कोटा.शहर के कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने गुरुवार को चोरी हुए और खोए हुए महंगे फोनों को बरामद कर उनके मालिकों को सौंपा. कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने थाना परिसर में ही फोन को उनके मालिकों को सौंपा. इस दौरान डीएसपी भगवत सिंह और थाना अधिकारी गंगा सहाय उपस्थित रहे.

पुलिस ने बरामद किए 76 फोन

इस दौरान डीएसपी भागवत सिंह हिंगड़ ने बताया कि कुन्हाड़ी थाने में मोबाइल चोरी और गुम होने के मुकदमे दर्ज थे. इस पर टीम गठित कर खोए हुए फोनों को ट्रेस कर कार्रवाई की. जिसमें कई मोबाइल फोन बरामद किए गए. इन 76 मोबाइल को उनके मालिकों को सूचित कर सौंपे गए. उन्होंने बताया कि आगे और भी मोबाइल बरामद होंगे. वैसे ही उनको मालिक को सौंप दिया जाएगा. कुन्हाड़ी थाने में उपस्थित मोबाईल मालिको को उनके नाम के अनुसार मोबाइल की जांच कर मालिक को डीएसपी ने सौंपे. चोरी और खोए हुए फोन पाकर फोन मालिकों के चेहरे खिल गए.

ये पढ़ें:करौली : जन अभाव अभियोग सतर्कता समिति की बैठक, कलेक्टर ने 5 प्रकरणों का मौके पर किया निस्तारण

शरारती तत्व ने वाहनों में लगाई आग

कोटा के महावीर नगर थाना इलाके के विरसावरकर नगर में गुरुवार अल सुबह एक शरारती तत्व ने घर के बाहर खड़ी हुई गाड़ियों में आग लगा दी. जिसमें दो बाइक और दो ठेले जलकर खाक हो गए. घटना तड़के 3-4 बजे के बीच की बताई जा रही है.

पीड़ित ठेला चालक ने बताया कि उसने कुछ समय पहले ही नया थेला लिया था, जो आगजनी में पूरी तरह जलकर खाक हो चुका है. सुबह जब उसने देखा तो आसपास की बाइक और ठेले पूरी तरह जलने से नष्ट हो चुके थे. पीड़ित के अनुसार इस आगजनी से उन्हें करीब 2 लाख रुपए का नुकसान हुआ है.

ये पढ़ें:सीकरः BJP ने कांग्रेस पर लगाया सत्ता दुरुपयोग का आरोप..जानें मामला

वहीं लोगों ने इस घटना की सूचना महावीर नगर थाना पुलिस को दी है. पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आसपास के सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे है. वहीं लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details