राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटाः प्लाईवुड के गोदाम में चोरी की वारदात का खुलासा, पुलिस ने 2 को किया गिरफ्तार

कोटा की गुमानपुरा थाना पुलिस ने शहर में 15 जनवरी की रात को प्लाईवुड की गोदाम में हुई चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक नाबालिग को निरुद्ध किया है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

प्लाईवुड की गोदाम में चोरी की वारदात का खुलासा, Kota News
प्लाईवुड के गोदाम में चोरी की वारदात का खुलासा

By

Published : Jan 20, 2020, 4:41 PM IST

कोटा. शहर की गुमानपुरा थाना पुलिस ने सोमवार को प्लाईवुड के गोदाम में हुई चोरी की वारदात का खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपियों की मदद करने वाले एक नाबालिग को निरुद्ध भी किया गया है. आरोपियों ने लोडिंग ऑटो लेकर प्लाईवुड के गोदाम में प्रवेश कर गए थे और वहां से बड़ी मात्रा में प्लाईवुड और लकड़ी के सामान चुराकर रवाना हो गए थे.

प्लाईवुड के गोदाम में चोरी की वारदात का खुलासा

पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि टिंबर मार्केट स्थित श्रीबालाजी एंटरप्राइजेज के गोदाम से 15 जनवरी की रात को प्लाईवुड चोरी की सूचना आई थी. इस मामले में मुकदमा दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी थी. ऐसे में घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखे गए. साथ ही पुलिस मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आरोपियों तक पहुंची. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शादाब पुत्र अशफाक अली निवासी विज्ञान नगर विस्तार योजना, इमरान मोहम्मद उर्फ नज्जु पुत्र रशीद बॉम्बे योजना को सीएनजी पंप के पीछे को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें-कोटा: पुराने विवाद के चलते युवक पर चाकू से हमला, उपचार के दौरान मौत

साथ ही इस मामले में एक नाबालिग को भी निरुद्ध किया गया है. आरोपियों के पास से चोरी किया गया सामान भी बरामद किया गया है. साथ ही इस वारदात में प्रयुक्त लोडिंग ऑटो को भी जप्त किया गया है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों से अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details