कोटा.देश में 31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. इसके तहत बुधवार को कोटा शहर में पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन की तरफ से झालावाड़ रोड स्थित एक पेट्रोल पंप पर यातायात नियमों की पालना करने के लिए शपथ ली गई.
इस कार्यक्रम में कोटा रेंज डीआईजी रविदत्त गौड़ और शहर एसपी दीपक भार्गव मौजूद थे. दोनों ने पेट्रोल पंप कार्मिकों, डीलर्स और पेट्रोल-डीजल लेने आए लोगों को शपथ दिलाई, कि वह यातायात नियमों की पालना करेंगे, साथ ही अपने परिचितों और संबंधियों को भी यातायात नियमों की पूरी तरह से पालना करने के लिए अपील करेंगे.
डीआईजी रविदत्त गौड़ ने कहा, कि जो भी व्यक्ति पेट्रोल-डीजल डलवाने के लिए पेट्रोल पंप पर आता है, वह हेलमेट पहनकर आता है या सीट बेल्ट उस ने बांधी होती है, तो उसे पेट्रोल पंप पर कुछ प्रलोभन मिलना चाहिए. ताकि वह हेलमेट या सीट बेल्ट बांधकर ही चले.
पढ़ेंः ओवरलोड ट्रक की टक्कर से बिजली पोल टूटा, बाल-बाल बचे पुलिस के जवान
इन लोगों को छोटी सी सौगात गिफ्ट या प्राइज मनी कुछ भी दे सकते हैं, जो पहन के नहीं आता है उसे समझाया जा सकता है. अलग से काउंसलर रखकर भी उससे बात की जा सकती है. उसे हेलमेट पहनना और सीट बेल्ट बांधने के फायदे बताएंगे, तो कुछ न कुछ फायदा होगा. इस मुहिम में लोगों की जान बच सकती है, एक्सीडेंट कम होंगे.