राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: संदिग्ध अवस्था में शख्स की मौत, परिजनों का पड़ोसियों पर हत्या का आरोप - पड़ोसियों पर हत्या का आरोप

कोटा के बोरखेड़ा इलाके में एक व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. इस पर परिजनों ने पड़ोसियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि शनिवार की सुबह पड़ोसियों ने मृतक के साथ मारपीट की थी, जिससे उनकी मौत हुई है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

कोटा समाचार, kota news
संदिग्ध अवस्था में हुई व्यक्ति की मौत

By

Published : Aug 29, 2020, 6:44 PM IST

कोटा.शहर के बोरखेड़ा इलाके में एक व्यक्ति की मौत का मामला सामने आ रहा है, जिसका शनिवार सुबह ही पड़ोसियों से विवाद हुआ था और मारपीट होने की बात भी सामने आई थी. इस बीच उसकी तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे एक निजी अस्पताल ले गए थे, जहां से वापस घर ले आए और घर पर ही संदिग्ध अवस्था में उसने दम तोड़ दिया.

संदिग्ध अवस्था में हुई व्यक्ति की मौत

इसके बाद मृतक के परिजन अब पड़ोसियों पर आरोप लगा रहे हैं कि उन्होंने मारपीट की, जिसके चलते ही व्यक्ति की मौत हुई है. यह मामला राजनगर का है, जहां पर कन्हैया सेन अपने मकान का निर्माण करवा रहा है और उसने जंगला निकाला है. इस बात को लेकर ही पड़ोसी ने आपत्ति जताई थी और सुबह इसी बात को लेकर कुछ विवाद हो गया था.

पढ़ें-बाड़मेर में मंडी से लौट रहे व्यापारी जानलेवा हमला

इस मामले में कन्हैया सेन के भतीजे आकाश का कहना है कि पड़ोसियों ने उनके साथ मारपीट की थी. इसके बाद चाचा कन्हैया लाल को तबीयत बिगड़ने पर निजी अस्पताल ले गए, जहां से वापस घर भेज दिया और घर पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया. साथ ही कहा कि विवाद को लेकर ही पड़ोसियों ने उनकी हत्या कर दी है.

बोरखेड़ा थाना एसएचओ का कहना है कि परिजनों ने अनुसार मृतक के साथ मारपीट हुई थी, जिसके चलते उसकी मौत हुई है. ऐसे में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा लिया गया है. फिलहाल, पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details