राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटाः नए साल की शुरुआत भगवान के दर्शन के साथ, मांगी परिवार की कुशलता की मन्नत

कोटा में नए साल के अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं ने अलग-अलग मंदिरों में जाकर देश, समाज और परिवार के लिए मनोकामना मांगी है. उनका नया साल मंगलकारी हो, इसके लिए उन्होंने अपने दिन की शुरुआत भगवान के दर्शन से किए हैं.

कोटा की ताजा खबर,  latest news of kota,   कोटा में श्रद्धालुओं ने किया मंदिरों में दर्शन,  Devotees visited temples in Kota
नए साल के पहले दिन मंदिरों में भक्तों की भीड़

By

Published : Jan 1, 2020, 8:47 PM IST

कोटा. नए साल का जश्न हर देशवासी मना रहा है. वहीं बुधवार को कोटा में नए साल के अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं ने अलग-अलग मंदिरों में जाकर देश, समाज और अपने परिवार के लिए मनोकामना मांगी है. लोगों ने कहा कि उनका नया साल मंगलकारी हो, इसके लिए उन्होंने भगवान के दर्शन किए हैं.

नए साल के पहले दिन मंदिरों में भक्तों की भीड़

उन्होंने अपने दिन की शुरूआत सबसे पहले मंदिर जाकर ही कि. श्रद्धालुओं ने ईटीवी भारत को बताया कि वह अपने परिवार के कुशलता और मंगल कामना के लिए मंदिर में दर्शन करने पहुंचे हैं. श्रद्धालुओं में कुछ विद्यार्थी भी थे जिनकी आगामी दिनों में मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा होने वाली है. ऐसे में वह भी अपने माता-पिता के साथ मंदिर में धोक लगाने पहुंचे थे. खड़े गणेश जी के मंदिर पर दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं ने कहा कि वे गणेश भगवान के दर्शन करने पहुंचे हैं, ताकि किसी भी तरह की आपत्ति नए साल में उनका पर आए तो उन सभी विघ्नों को भगवान रोक दें.

पढ़ेंः हालात-ए-बयांः वार्डों में ठिठुरते हुए मर रहे बच्चे, स्टाफ ने खुद के बचाव में लगा रखे हैं हीटर

कोटा के अधिकांश मंदिरों में ऐसे ही हालात देखने को मिले. बात की जाए खड़े गणेश जी के मंदिर की तो वहां पर हजारों श्रद्धालु चार अलग-अलग कतारों में खड़े रहे. उन्हें दर्शन में करीब एक से डेढ़ घंटे का समय लगा. ऐसे ही हालात कंसुआ महादेव मंदिर पर थे. गोदावरी धाम पर भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे. वहीं बड़ा महादेव मंदिर पर भी भगवान महादेव पर जल चढ़ाने के लिए लोग पहुंच रहे थे. साथ ही भीतरिया कुंड पर भी श्रद्धालुओं का मजमा दिन भर लगा रहा.



ABOUT THE AUTHOR

...view details