कोटा. उत्तर प्रदेश के हाथरस सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता के साथ पूरा देश आकर खड़ा होने लगा है साथ ही ऐसी घटनाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग भी उठने लगे हैं. कोटा में भी लगातार इस घटना के विरोध में लोग प्रदर्शन करते आए. दिनभर कलेक्ट्रेट के साथ पूरे शहर में अलग-अलग जगह आक्रोश का सिलसिला जारी रहा और हत्यारों को फांसी देने की मांग उठती रही. कांग्रेस नेताओं और वाल्मीकि समाज के लोगों ने भी कैथूनीपोल थाने से नयापुरा कलेक्ट्रेट तक वाहन रैली निकाली. कांग्रेस नेता राजेंद्र सांखला के नेतृत्व में मांग की है कि सरकार की इस मामले में लापरवाही रही है. ऐसे में उत्तर प्रदेश के सरकार को बर्खास्त किया जाए.
इसके पहले भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष गिर्राज गौतम के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर से मुलाकात की और उन्हें राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सौंपते हुए हत्यारों को फांसी देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से यह सामूहिक दुष्कर्म किया गया और जान से मारने की नियत से उसके रीड और गले की हड्डी को तोड़ा गया है. यह निंदनीय है. उसकी जीभ को काट दिया था, ताकि वह कुछ बता नहीं सके. 15 दिन अस्पताल में भर्ती रहने के बाद आखिर बाहर जंग हार गई और उसकी मौत हो गई है.