राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

आए और कहा- पुराना मुकदमा वापस ले लो, बात नहीं बनी तो कर लिए मारपीट, 2 घायल

कोटा में काफी समय से चले आ रहे झगड़े के चलते सोमवार को एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया. हमले में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

kota latest news, दादाबाड़ी थाना इलाका,

By

Published : Oct 28, 2019, 5:57 PM IST

कोटा.शहर में दादाबाड़ी थाना इलाके के केशवपुरा चौराहे पर पुराने झगड़े का निपटारा करने और मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाने के लिए एक ने दूसरे पक्ष पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया. इस दौरान दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया. यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया. पुलिस ने मामला दर्जकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

कोटा में हमले में दो युवक गंभीर रूप से घायल

जानकारी के मुताबिक केशवपुरा चौराहे पर बाबू गुर्जर और राजाराम गुर्जर खड़े थे. इस दौरान दौलत गंज निवासी शिवा धनराज, रतन दोही आए और काफी दिनों से चल रहे मामले को वापस लेने और समझौता करने की बात की. ऐसे में कोई बात नहीं बनने पर उन्होंने तलवार और सरिये से हमला कर दिया. हमले में बाबू और राजाराम घायल हो गए.

हमले में घायल गुर्जर ने बताया कि आरके पुरम थाने में धारा- 307 का मुकदमा चल रहा है. इसे वापस लेने के लिए हमलावर दबाव बना रहे थे. सोमवार को समझौते के लिए जैसे ही केशवपुरा चौराहे पर आए तो उन पर गाड़ी से उतरते ही धारदार हथियारों से हमला कर दिया.

पढ़ें-कोटा : मजदूरी के बहाने बुलाकर महिला से लूट, विरोध करने पर चाकू से किया हमला

बता दें कि बाबू गुर्जर की रिपोर्ट पर दादाबाड़ी थाना पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है. दादाबाड़ी थाने के एएसआई ने बताया कि सूचना मिली थी कि केशवपुरा चौराहे पर झगड़ा हो रहा है. मौके पर पहुंचे तो वहां से घायल बाबू गुर्जर और राजाराम गुर्जर घायल अवस्था में मिले. जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपियों और इनके बीच पहले से ही रंजिस चली आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details