राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: हाड़ौती के संन्तों महंतों और धर्माचार्याें का सम्मेलन सम्पन्न, श्री रामोत्सव निधि संग्रह महाअभियान में जुटेगा सन्त समाज-विहीप

कोटा में बुधवार को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के सान्निध्य में चलने वाले श्री रामोत्सव निधि संग्रह महाअभियान के लिए साधु संन्तों का एकदिवसीय सम्मेलन मानव विकास भवन पर आयोजित किया गया. सम्मेलन में समूचे हाड़ौती से सवा सौ से अधिक साधु, संन्तों और महंतों ने भाग लिया. जिनका विश्व हिन्दू परिषद की ओर से शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया.

कोटा की ताजा हिंदी खबरें, Shriram janmabhoomi pilgrimage area
श्री रामोत्सव निधि संग्रह महाअभियान के लिए साधु संन्तों का एकदिवसीय सम्मेलन हुआ आयोजित

By

Published : Jan 6, 2021, 10:56 PM IST

कोटा. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के सान्निध्य में चलने वाले श्री रामोत्सव निधि संग्रह महाअभियान के लिए बुधवार को साधु संन्तों का एकदिवसीय सम्मेलन मानव विकास भवन पर आयोजित किया गया.

इस सम्मेलन में परवन धाम इकलेरा से महामंडलेश्वर संत दास महाराज, श्रीराम मंदिर शॉपिंग सेंटर से महामंडलेश्वर हरिनारायण दास महाराज, बद्रीनाथ धाम खाई रोड से महामंडलेश्वर गोपाल दास महाराज, छोटी बड़ी बैठक से श्रीमहंत बृजेन्द्र दास महाराज, मन्यागांव गऊघांट आश्रम के बाबा निरंजननाथ अवधूत मंच पर मौजूद रहे. सम्मेलन में समूचे हाड़ौती से सवा सौ से अधिक साधु, संन्तों और महंतों ने भाग लिया. जिनका विश्व हिन्दू परिषद की ओर से शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया.

श्री रामोत्सव निधि संग्रह महाअभियान के लिए साधु संन्तों का एकदिवसीय सम्मेलन हुआ आयोजित

महामंडलेश्वर संत दास महाराज ने कहा कि राजस्थान ही नहीं बल्कि देशभर के साधु संत मंदिर निर्माण को लेकर जनजागरण अभियान चला रहे हैं. गांव-ढाणी तक में अपना आश्रम चलाने वाले संतगण सक्रिय हैं. हरिनारायण दास महाराज ने कहा कि पिछले 500 सालों से मंदिर निर्माण का इंतजार हो रहा था. इस अवधि में रामभक्तों ने बड़ी संख्या में बलिदान दिए, लेकिन अब रामभक्तों का सपना साकार होने जा रहा है.

महामंडलेश्वर गोपाल दास महाराज ने कहा कि मंदिर निर्माण में देश के हर नागरिक की आहूति होनी चाहिए. ये एक बहुत बड़ा महायज्ञ है. बृजेन्द्र दास महाराज ने कहा कि श्रीराम मंदिर निर्माण हर रामभक्त का स्वप्न रहा है. बाबा निरंजननाथ अवधूत ने कहा कि जो राष्ट्रयज्ञ रामभक्तों की ओर से 500 सालों से किया जा रहा है, अब उसमें पूर्णाहुति देने का समय है.

पढ़ें-प्रदेश में बढ़ रहे साइबर क्राइम के मामले, जोधपुर पुलिस और एचडीएफसी बैंक ने लोगों को जागरूक करने के लिए शुरू किया अभियान

विश्व हिन्दू परिषद प्रान्त संगठन मंत्री धनराज ने कहा कि अयोध्या में बनने वाला भव्य मंदिर कोई सरकार अथवा संस्था नहीं बना सकती. इसके लिए रामभक्तों का सहयोग जरूरी है. यही वजह है कि संघ से जुड़े अनेक संगठनों ने जनजागरण अभियान चलाया है. इसके अंतर्गत देश के 51 करोड़ रामभक्तों से संपर्क साधा जाएगा. उन्होंने बताया कि 15 जनवरी से 1 फरवरी तक देश भर में अभियान चलाकर विभिन्न संस्थाओ समूह आदि से संपर्क किया जाएगा. इसके अंतर्गत मंदिर निर्माण के लिए आर्थिक सहयोग लिया जाएगा.

कई साधु संतों ने लिया भाग

सम्मेलन में विश्व हिन्दू परिषद के प्रान्तीय धर्माचार्य प्रमुख प्रहलाद भारती, महानगर धर्माचार्य प्रमुख रामावतार शास्त्री, प्रान्तीय उपाध्यक्ष प्रताप सिंह नागदा, विभाग मंत्री मुकेश जोशी, बजरंग दल के प्रान्त सहसंयोजक योगेश रेनवाल, महानगर संयोजक मुकेश शर्मा, सहसंयोजक राजू सुमन, प्रचार प्रमुख रामगोपाल वर्मा, गायत्री प्रखण्ड के धमाचार्य प्रमुख सुधीश शर्मा समेत कईं कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details