राजस्थान

rajasthan

देश का सबसे बड़ा 'ओपन-बुक' साइंस टैलेंट सर्च 'विद्यार्थी विज्ञान मंथन', 12 भाषाओं में आयोजित होगी परीक्षा

By

Published : Sep 8, 2021, 9:00 PM IST

Updated : Sep 8, 2021, 10:28 PM IST

टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. 30 नवंबर से 5 दिसंबर के बीच ये परीक्षा आयोजित होगी. कक्षा 6 से 11वीं के बच्चे इस परीक्षा को दे सकते हैं.

Science Talent Search Examination, Kota news
Open Book Science Talent Search Examination

कोटा. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग और नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) संयुक्त रूप से देश के सबसे बड़ा ओपन बुक साइंस टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन आयोजित करेगा. इसमें 6 से 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा आयोजित होगी. जो कि 30 नवंबर से 5 दिसंबर के बीच में ली जाएगी. परीक्षा का आयोजन 12 भाषाओं में किया जाएगा. इसका समय परीक्षा-काल 90 मिनट का होगा.

कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन के लिए बुधवार को एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जिसमें कई नवाचार सम्मिलित किए गए हैं. विद्यार्थी इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए परीक्षा का दिन और परीक्षा का समय स्वयं चयनित कर सकते हैं. जिसमें सुबह 10 बजे से रात को 8 बजे तक घर बैठे ही परीक्षा में सम्मिलित हो सकता है. परीक्षा प्रश्न-पत्र को हल करने के लिए विद्यार्थी आवश्यक पाठ्य-पुस्तकों का भी उपयोग कर सकते हैं क्योंकि यह परीक्षा 'ओपन-बुक' मोड पर है.

यह भी पढ़ें.PTET 2021 शांतिपूर्ण संपन्न, 90 फीसदी परीक्षार्थी रहे उपस्थित

इस टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन (talent search examination) के राष्ट्रीय विजेताओं को देश की सर्वश्रेष्ठ लेबोरेटरीज में इंटर्नशिप व ट्रेनिंग का मौका दिया जाएगा. इसके लिए जोनल स्तर से 72 विद्यार्थियों और राष्ट्रीय स्तर पर 18 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा.

विद्यार्थी विज्ञान मंथन टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन का मुख्य उद्देश्य स्कूली विद्यार्थियों में भारतीय वैज्ञानिकों के रिसर्च वर्क और विज्ञान के क्षेत्र में भारत के योगदान के बारे में जागरूकता उत्पन्न करना है. इसमें नवाचार के तहत इस साल विद्यार्थियों की फूड-हैबिट्स और फूड एंड न्यूट्रिशन को भी प्रश्नपत्र का हिस्सा बनाने का निर्णय लिया गया है.

Last Updated : Sep 8, 2021, 10:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details