कोटा. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग और नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) संयुक्त रूप से देश के सबसे बड़ा ओपन बुक साइंस टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन आयोजित करेगा. इसमें 6 से 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा आयोजित होगी. जो कि 30 नवंबर से 5 दिसंबर के बीच में ली जाएगी. परीक्षा का आयोजन 12 भाषाओं में किया जाएगा. इसका समय परीक्षा-काल 90 मिनट का होगा.
कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन के लिए बुधवार को एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जिसमें कई नवाचार सम्मिलित किए गए हैं. विद्यार्थी इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए परीक्षा का दिन और परीक्षा का समय स्वयं चयनित कर सकते हैं. जिसमें सुबह 10 बजे से रात को 8 बजे तक घर बैठे ही परीक्षा में सम्मिलित हो सकता है. परीक्षा प्रश्न-पत्र को हल करने के लिए विद्यार्थी आवश्यक पाठ्य-पुस्तकों का भी उपयोग कर सकते हैं क्योंकि यह परीक्षा 'ओपन-बुक' मोड पर है.