राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

महिलाओं पर बुरी नजर डालने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वे जो भी होंः विधायक मदन दिलावर

कोटा के रामगंजमंडी में बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए. इसके लिए 18 नवंबर से 21 नवंबर तक प्रत्येक विद्यालय और महाविद्यालय में सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी गई. इसके साथ ही मिशन साहसी 2019 का मेगा डेमोंसट्रेशन भी सम्पन्न हुआ.

कोटा की खबर, kota news

By

Published : Nov 23, 2019, 12:08 AM IST

रामगंजमंडी (कोटा).जिले के रामगंजमंडी में बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाने के लिए मिशन साहसी 2019 का मेगा डेमोंसट्रेशन सम्पन्न हुआ. इस कार्यक्रम में विधायक मदन दिलावर और पूर्व सांसद व कोटा दरबार इज्यराज सिंह मौजूद रहे. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अंजना गुप्ता ने की. इस दौरान मिशन साहसी 2019 का डेमोंस्ट्रेशन का शुभारंभ अतिथियों की ओर से दीप प्रज्वलित कर हुआ.

मिशन साहसी 2019 का मेगा डेमोंसट्रेशन हुआ सम्पन्न

इस दौरान संजीवनी पब्लिक स्कूल मोडक के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा की प्रस्तुति दी और द मार्शल आर्ट एकेडमी रामगंजमंडी के कराटे कोच रवि प्रजापति और उनकी टीम ने मेगा डेमोंसट्रेशन में उपस्थित समस्त छात्राओं को सेल्फ डिफेंस में दी गई ट्रेनिंग के आधार पर अभ्यास करवाया. वहीं रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर ने कार्यक्रम में बालिकाओं को संबोधित करते हुए बताया कि महिलाओं को साहसी बनाने का कार्यक्रम किया गया, जो अतुल्य है, बहुत ही श्रेष्ठ कार्यक्रम है. जो भी देश भक्ति का जागरण विद्यार्थियों के माध्यम से प्रारंभ हुआ है, हम सब एक साथ मिलकर का आगे बढ़ेंगे और मिलकर के शत्रुओं का नाश करेंगे.

पढ़ें- कोटा यूनिवर्सिटी ने इंटर यूनिवर्सिटी वेस्ट जोन कबड्डी प्रतियोगिता में जीता गोल्ड मेडल

उन्होंने कहा कि हमारी तरफ किसी ने कुदृष्टि से देखने की कोशिश की तो आंखें निकाल कर धरती पर डाल देना. मैं चेतावनी देना चाहता हूं, ऐसे बदमाशी और अपराधियों को जो हमारी मां बहनों की तरफ कुदृष्टि से देखता हो, इस रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र का कोई भी बदमाश और अपराधी हो, वह रामगंजमंडी छोड़ दें या अपने आचरण में सुधार कर लें, नहीं तो किसी भी सूरत में उसे छोड़ा नहीं जाएगा, चाहे वह कोई भी हो. साथ ही इस कार्यक्रम के अंत मे मार्शल आर्ट के करतब भी दिखाए गए. निहत्थे हाथों से आग से जलती हुई टाइल्स तोड़ने के कारनामे ने सभी को हैरान कर दिया. वहीं सरकारी स्कूलों की बालिकाओं में साहस देखने को मिला.

पढ़ें- Kota University में चल रही Inter University West Zone कबड्डी प्रतियोगिता में अजमेर और जयपुर की लगातार जीत

कार्यक्रम संयोजक राहुल राठौर ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रामगंजमंडी की ओर से 18 नवंबर से 21 नवंबर तक प्रत्येक विद्यालय और महाविद्यालय में छात्राओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी जा रही थी. शुक्रवार को नगर के मुख्य चौराहे अंबेडकर सर्किल पर मेगा डेमोंसट्रेशन कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर विधायक, विशिष्ट अतिथि पूर्व कोटा व बूंदी सांसद इज्यराज सिंह, मुख्य वक्ता विश्व हिंदू परिषद के पृथ्वी सिंह भोजपुरा मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details