कोटा.पुलवामा अटैक में अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीद हेमराज मीणा की याद में उनके पैतृक गांव में एक मूर्ति बनवाई जानी थी. लेकिन अभी तक ना तो प्रतिभा का ही निर्माण हो पाया और ना ही राज्य सरकार ने किए किसी वायदे को पूरा किया है. वहीं, अब सांगोद विधायक शहीद की मूर्ति लगाने के काम मे रोड़े अटकाने में लगे हैं. ये आरोप रविवार को शहीद की पत्नी मधुबाला मीणा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लगाए.
मधुबाला मीणा ने कहा कि पुलवामा हमले में शहीद हुए सांगोद तहसील के लाडले हेमराज मीणा के पैतृक गांव विनोद कलां में शहीद स्मृति पार्क बनवाने की कवायद ओम बिरला ने शुरू करवाई थी. इसके लिए सांसद ओम बिरला की अनुशंसा पर 10 लाख रुपए स्वीकृत करवाए गए थे. इस रकम से स्थानीय पंचायत की ओर से मिट्टी भराई, समतलीकरण और तीन तरफ बाउंड्रीवाल का निर्माण कराया गया है.
यह भी पढे़ं :सीकर: जर्जर शहीद स्मारक की मरम्मत करवाने की मांग को लेकर सांकेतिक धरना
वहीं, जनसहयोग से राशि एकत्र कर शहीद की प्रतिमा बनवाई गई है. जिसे पार्क स्थापित करना है, लेकिन शहीद की पत्नी का आरोप है कि सांगोद विधायक मूर्ति स्थापना कार्य में अड़ंगा लगा रहे हैं. शहीद की वीरांगना मधुबाला ने कहा कि स्मृति पार्क विकसित करने के लिए पूर्व विधायक हीरालाल नागर ने अतिरिक्त राशि की आवश्यकता बताई, जिस पर राज्यसभा सांसद विजय गोयल ने 20 लाख रुपये की स्वीकृति दी. उन्होंने बताया कि 13 फरवरी 2020 को जिला परिषद ने केके बिरला मैमोरियल ट्रस्ट को कार्यकारी एजेंसी बनाकर प्रशासनिक स्वीकृति जारी कर दी, लेकिन तकनीकी स्वीकृति जारी नहीं की जा रही है.
इसके पीछे उन्होंने विधायक भरत सिंह पर आरोप लगाया और कहा कि विधायक कार्यकारी एजेंसी केके बिरला मेमोरियल ट्रस्ट को कार्य नहीं करने दे रहे हैं. वह अपने प्रभाव का दुरुपयोग कर सीएफसीएल के अधिकारियों को बुलवाकर धमका रहे हैं.