राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटाः पारिवारिक कलह के चलते विवाहिता ने जहर खाकर की आत्महत्या, परिजनों ने ससुराल पक्ष पर प्रताड़ित करने का लगाया आरोप

कोटा शहर के किशोरपुरा थाना क्षेत्र में पारिवारिक झगड़े के चलते 35 वर्षीय विवाहिता ने सल्फास की गोलियां खाकर आत्महत्या की कोशिश की. जिसके बाद परिजनों ने विवाहिता को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

suicide by consuming poison, जहर खाकर की आत्महत्या
जहर खाकर की आत्महत्या

By

Published : Dec 9, 2019, 8:24 PM IST

कोटा. जिले में सल्फास की गोलियां खाकर आत्महत्या का प्रयास करने वाली विवाहिता की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. मामला शहर के किशोरपुरा थाना क्षेत्र का है. जहां 35 साल की विवाहिता ने पारिवारिक झगड़े के चलते यह कदम उठाया. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में शिफ्ट कराया है. जहां पोस्टमार्टम कर विवाहिता के पीहर पक्ष वालों को शव सुपुर्द किया गया.

वहीं सब इंस्पेक्टर नारायण लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 8 दिसंबर रविवार को मेडिकल कॉलेज पुलिस चौकी से घटना की सूचना मिली थी. जिसके बाद सूचना के आधार पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचकर शव को मेडिकल कॉलेज मोर्चरी में शिफ्ट करवाया. जहां सोमवार को परिजनों के आने के बाद मेडिकल बोर्ड की ओर से पोस्टमार्टम करवाया गया.

पारिवारिक कलह के चलते विवाहिता ने जहर खाकर की आत्महत्या

उन्होंने बताया कि विवाहिता के पीहर पक्ष से रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है कि नंदनी को ससुराल पक्ष वाले हमेशा प्रताड़ित करते रहते थे. इस कारण नंदिनी ने सल्फास खा लिया. जिसके चलते उसको मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

पढ़ें: अजमेर शहर कांग्रेस कमेटी ने मनाया सोनिया गांधी का 73वां जन्मदिन

वहीं मृतका नंदनी के भाई ने बताया कि 10 वर्ष पहले नंदिनी का विवाह अशोक कॉलोनी निवासी पवन कुमार से हुआ था. पिछले 5 सालों से दोनों के बीच में काफी अनबन चल रही थी. डेढ़ महीने तक बहन मेरे घर रही, उसके बाद समझा कर उसको भेजा. 7 तारीख को सूचना लगी की नंदिनी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती है. यहां आकर देखा तो पता लगा कि उसने जहर खा लिया है. जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

गौरतलब है कि मेडिकल कॉलेज मोर्चरी के बाहर विवाहिता के पोस्टमार्टम के दौरान ही दोनों पक्षों में शव को ले जाने के लिए आपस में कहासुनी हुई. इस पर महावीर नगर थाना पुलिस ने मय जाब्ता मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों की समझाइश कर शव को पीहर पक्ष वालों को सुपुर्द कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details