कोटा.जिले के जेके लोन अस्पताल के मुद्दे पर जमकर राजनीति हो रही है. राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष ममता शर्मा जेके लोन अस्पताल में पहुंची थी, लेकिन यहां पर पहले से मौजूद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनका विरोध किया और जमकर नारेबाजी की. यहां तक कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें घेर लिया और अस्पताल के मुद्दे पर राजनीति करने का आरोप लगा दिया. साथ ही ममता शर्मा को अस्पताल के अंदर नहीं जाने दिया.
ऐसे में पुलिस ने भी बीच-बचाव किया. पुलिस ने ममता शर्मा को घेर लिया और पुलिस ने भी ममता शर्मा को वापस अस्पताल से जाने को कहा. इस पर ममता शर्मा ने पुलिस प्रशासन और राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि जेकेलोन अस्पताल की व्यवस्थाएं बदतर हो चुकी है. मानवीय संवेदनाओं के चलते अस्पताल का दौरा करने आई थी. लेकिन पुलिस प्रशासन ने उन पर दबाव बनाया है और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उनके साथ बदतमीजी और दुर्व्यवहार किया है.