राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: अयाना पहुंचकर लोकसभा स्पीकर ने पूर्व विधायक लक्ष्मीचन्द मीणा के निधन पर जताया शोक, परिजनों को बंधाया ढांढस - Rajasthan News

रविवार को कोटा के अयाना क्षेत्र पहुंचकर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने पूर्व विधायक लक्ष्मीचन्द मीणा के निधन पर शोक जताया और परिजनों को बंधाया ढांढस बंधाया. 102 साल के पूर्व विधायक लक्ष्मीचंद मीणा जुझारू और मिलनसार स्वभाव के थे.

Ayana area of Kota, कोटा न्यूज़
कोटा के अयाना पहुंचे लोकसभा स्पीकर ओम बिरला

By

Published : Feb 23, 2020, 9:07 PM IST

(इटावा) कोटा. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला आज अयाना क्षेत्र के दौरे पर रहे. यहां उन्होंने पीपल्दा विधानसभा क्षेत्र से जनसंघ के पूर्व विधायक लक्ष्मीचंद मीणा के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की. पूर्व विधायक लक्ष्मीचंद मीणा के घर पहुंचकर उन्होंने उनके परिजनों को ढांढस बंधाया. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने पूर्व विधायक के निधन पर संवेदना व्यक्त करते हुए उनके मिलनसार व्यवहार को याद किया.

कोटा के अयाना पहुंचे लोकसभा स्पीकर ओम बिरला

102 साल पूर्व विधायक लक्ष्मीचंद मीणा संघर्षी व्यक्तित्व और मिलनसार स्वभाव के थे. किसानों और आम लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए सदैव प्रयासरत रहे. क्षेत्र की जनता उन्हें परिवार के सदस्य के रूप में सुख-दुख का साथी मानती थी.

पढ़ें:कोटा : बिना दहेज के सिर्फ 17 मिनट में हुई शादी...

पूर्व विधायक लक्ष्मीचंद मीणा ने भी इस रिश्ते को बखूबी निभाया. यही कारण है कि आज भी क्षेत्र के हर वर्ग में उनका विशेष सम्मान था. लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान पूर्व विधायक लक्ष्मीचंद मीणा ने मुख्य चुनाव कार्यालय का शुभांरभ कर विजय का आर्शीवाद दिया था. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि उनका निधन समाज के साथ उनके लिए व्यक्तिगत क्षति है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details