राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा : आबकारी विभाग ने दुकानों का किया आवंटन, लोगों ने किया विरोध - शराब की दुकान

कोटा के बालाकुंड इलाके में शराब की दुकान को लेकर स्थानीय निवासियों ने पार्षद की अगुवाई में जमकर विरोध किया. इस दौरान स्थानीय निवासियों ने दुकान के आगे धरने पर बैठ कर शराब की दुकान को किसी और जगह शिफ्ट करने की मांग की.

Local people protest against liquor shops, कोटा में शराब की दुकानों का विरोध
कोटा में शराब की दुकान को लेकर स्थानीय लोगों ने किया विरोध

By

Published : Apr 1, 2021, 3:21 PM IST

Updated : Apr 1, 2021, 3:42 PM IST

कोटा. आबकारी विभाग ने शराब के ठेके को नई व्यवस्था के साथ खुलवाना शुरू किया है. इसके साथ ही शराब के लाइसेंस धारियों को दुकानें खोलने पर स्थानीय लोगों का भी विरोध झेलना पड़ रहा है.

वहीं गुरुवार को कोटा के बालाकुंड इलाके में शराब की दुकान को लेकर स्थानीय निवासियों ने जमकर हंगामा किया. बीजेपी नेता विकास शर्मा और स्थानीय पार्षद नवीन यादव की मौजूदगी में स्थानीय निवासी दुकान के बाहर धरने पर बैठ गए और जोरदार प्रदर्शन कर दुकान को दूसरी जगह शिफ्ट करने की मांग करने लगे.

कोटा में शराब की दुकान को लेकर स्थानीय लोगों ने किया विरोध

स्थानीय निवासियों का आरोप है कि दुकान को आवंटित करने में आबकारी विभाग की ओर से नियमों का ध्यान नहीं रखा गया है. दुकान से कुछ दूरी पर ही स्कूल, कॉलेज और मंदिर स्थित है. उन्होंने इस दुकान के खुलने के बाद आस-पास के इलाके में असामाजिक तत्वों के सक्रिय होने से इलाके का माहौल बिगड़ने की बात कही.

पढ़ें-कोटा: नया गांव आवली रोझड़ी में पेयजल संकट, एक-दो किलोमीटर दूर से लाना पड़ रहा पानी

स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि जब तक ये दुकान कहीं दूसरी जगह शिफ्ट नहीं हो जाती है तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा और दुकान मालिक को भी दुकान नहीं खोलने दी जाएगी. स्थानीय निवासियों के इस आंदोलन का बीजेपी और कांग्रेस के पदाधिकारियों ने भी समर्थन किया है और आंदोलन जारी रहने तक पूरा सहयोग करने की बात कही है.

Last Updated : Apr 1, 2021, 3:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details