कोटा. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने 6 सितंबर तक लॉकडाउन लगा रखा है. इसके बाद भी सोमवार को सड़कों पर वाहनों की आवाजाही लगी रही. हालांकि पुलिस ने शहर भर में नाकेबंदी की हुई है. इसके बाद भी लोग वाहन लेकर सड़कों पर आते-जाते दिखे.
कोटा में लगातार कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर जिला कलेक्टर उज्ज्वल राठौड़ ने बीते रविवार को 8 दिन के लॉकडाउन की घोषणा कर दी थी. जिसमें 6 सितंबर तक शहर में सड़कों पर निकलने पर पाबंदी रहेगी. वहीं सोमवार को लॉकडाउन के बावजूद लोग वाहनों को इधर-उधर दौड़ाते नजर आए. वहीं शहरभर में पुलिस प्रशासन ने अपने अपने स्तर पर नाकेबंदी की हुई है. कई जगह पुलिस खड़ी तो है, लेकिन वाहन चालकों को रोकने की जहमत नहीं कर रही.