कोटा.जिले में शुक्रवार को पुलिस ने 2 अलग-अलग थाना इलाकों में कार्रवाई. नयापुरा थाना पुलिस ने जहां मुक्ति मार्ग पर बस स्टैंड के पास आरोपी रामेश्वर (पुत्र-मोती लाल) के कब्जे से अवैध हथियार देसी पिस्टल जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया, वहीं मल्टीपरपज स्कूल ग्राउण्ड में दबिश देकर 5 किलो गांजे के साथ 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. रामेश्वर को आर्म एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है.
पढ़ें:नशे के रूप में काम आने वाली 6 लाख दवाई बरामद करने के मामले में 5 गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक डॉ. विकास पाठक ने बताया कि अवैध गतिविधियों की रोकथाम और वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान के तहत गठित टीम ने शुक्रवार को मल्टीपरपज स्कूल ग्राउण्ड में दबिश देकर 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से 5 किलो से ज्यादा अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला है. इसकी कीमत 79,760 रुपये बताई जा रही है.
पढ़ें:पति को प्रेमी के साथ मिलकर मौत के घात उतारने वाली पत्नी को जेल...प्रेमी और उसका साथी भी सलाखों के पीछे
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि गिरफ्तार आरोपी जगदीश यादव (पुत्र -रामलाल), अरशद अली (पुत्र -मोहम्मद अली) और आरिफ हुसैन (पुत्र-मोहम्मद आमीन) से पुलिस पूछताछ कर रही है. आरोपिये से बरामद किए गए गांजा के बारे में जांच किया जा रहा है.